ETV Bharat / state

कृषि मंत्री ने जलेल पंचायत को दिया समस्याओं के समाधान का आश्वासन, खेती न छोड़ने का किया आग्रह - शिमला

शिमला के शोघी की जलेल पंचायत में शुक्रवार को कृषि मंत्री रामलाल मारकंडा ने लोगों की समस्याओं को सुना. कृषि मंत्री राम लाल मारकंडा ने किसानों से खेतीबाड़ी का काम न छोड़ने का आग्रह किया.

लोगों की समस्या सुनते कृषि मंत्री
author img

By

Published : Jun 14, 2019, 11:16 PM IST

शिमला: कृषि मंत्री रामलाल मारकंडा शुक्रवार को शोघी की जलेल पंचायत में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना और उनका जल्द निदान करने का आश्वासन भी दिया.

agriculture minister visits jalel panchayat shimla
लोगों की समस्या सुनते कृषि मंत्री

किसानों ने मंत्री के समक्ष बंदरों और जंगली नील गाय के आतंक के होने की बात रखी. किसानों ने कहा कि खेतों में जो भी फसल वे लगाते हैं उस फसल को जानवर आकर रात को तबाह कर देते हैं. जिससे उनकी मेहनत पर पानी फिर जाता है.

किसानों का कहना है कि जंगली जानवरों का आतंक होने के चलते ही उन्हें खेती का काम छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है. खेतों में आमदनी नहीं होती है और अब कंपनी को अपने खेत दे दिए हैं. पार्किंग के लिए वहां से अच्छी आमदनी हो रही है.

कृषि मंत्री राम लाल मारकंडा ने कहा कि किसानों को सोलर फेंसिंग करने को लेकर प्रोत्साहित किया गया है. इसके अलावा पानी की किल्लत भी जल्द दूर होगी. किसानों से आग्रह किया गया है कि वे खेतीबाड़ी का काम न छोड़े विभाग से जो भी सहायता की जा सकेगी वो की जाएगी.

शिमला: कृषि मंत्री रामलाल मारकंडा शुक्रवार को शोघी की जलेल पंचायत में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना और उनका जल्द निदान करने का आश्वासन भी दिया.

agriculture minister visits jalel panchayat shimla
लोगों की समस्या सुनते कृषि मंत्री

किसानों ने मंत्री के समक्ष बंदरों और जंगली नील गाय के आतंक के होने की बात रखी. किसानों ने कहा कि खेतों में जो भी फसल वे लगाते हैं उस फसल को जानवर आकर रात को तबाह कर देते हैं. जिससे उनकी मेहनत पर पानी फिर जाता है.

किसानों का कहना है कि जंगली जानवरों का आतंक होने के चलते ही उन्हें खेती का काम छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है. खेतों में आमदनी नहीं होती है और अब कंपनी को अपने खेत दे दिए हैं. पार्किंग के लिए वहां से अच्छी आमदनी हो रही है.

कृषि मंत्री राम लाल मारकंडा ने कहा कि किसानों को सोलर फेंसिंग करने को लेकर प्रोत्साहित किया गया है. इसके अलावा पानी की किल्लत भी जल्द दूर होगी. किसानों से आग्रह किया गया है कि वे खेतीबाड़ी का काम न छोड़े विभाग से जो भी सहायता की जा सकेगी वो की जाएगी.

Intro:शिमला के साथ लागते शोघी की जलेल पंचायत में जंगली जानवरों ओर पानी की कमी से खेती बाड़ी का पुश्तेनी काम छोड़ कर खेतो में कार पार्किंग का मामला उठने के बाद सरकार नींद से जागी है। कृषि मंत्री खुद अधिकारियों के साथ शुक्रवार को जलेल पंचायत पहुचे जहा लोगो की समस्याओं को सुना और उनकी समस्याओं को जल्द निदान करने का लोगो को आश्वासन भी दिया। किसानो ने मंत्री के समक्ष वानरों ओर जंगली निल गाय के आतंक के होने की बात रही और कहा कि खेतों में जो भी फसल वे लगते है उन्हें ये जानवर आ कर रात को तबाह कर देते है। उनकी मेहनत पर पानी फिर जाता है। जिसको देखते हुए ही उन्हें खेती छोड़ कर अपने खेत गाड़ी खड़ी करने को देने पड़ रहे है। यहां न तो मेहनत करनी पड़ती है और न उन्हें खेतो की पहरेदारी करनी की जरूरत है।


Body:कृषि मंत्री राम लाल मारकंडा ने कहा कि यहां लोगो ने अपने खेती बाड़ी का काम छोड़ कर कंपनी को गाड़ियां खड़ी करने के लिए दे दिए है। किसानो से बात की गई तो यहां पानी की किल्लत ओर जंगली जानवरों का काफी आतंक है । किसानो को सोलर फेंसिंग करने को लेकर प्रोत्साहित किया गया है। इसके अलावा पानी की किल्लत भी जल्द दूर होगी। किसानों से आग्रह किया गया है कि वे खेतीबाड़ी का काम न छोड़े विभाग से जो भी सहायता की जा सकेगी वो की जाएगी।


Conclusion:उधर किसानों का कहना है कि जंगली जानवरों का आतंक होने के चलते ही उन्हें खेती का काम छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है। खेतों में आमदनी नही होती है और अब कंपनी को अपने खेत दे दिए है पार्किंग के ललिए वहां से अच्छी आमदनी हो रही है।

नोट शॉट बाईट वट्सएप्प से उठा ले
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.