शिमला: कृषि मंत्री रामलाल मारकंडा शुक्रवार को शोघी की जलेल पंचायत में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना और उनका जल्द निदान करने का आश्वासन भी दिया.
किसानों ने मंत्री के समक्ष बंदरों और जंगली नील गाय के आतंक के होने की बात रखी. किसानों ने कहा कि खेतों में जो भी फसल वे लगाते हैं उस फसल को जानवर आकर रात को तबाह कर देते हैं. जिससे उनकी मेहनत पर पानी फिर जाता है.
किसानों का कहना है कि जंगली जानवरों का आतंक होने के चलते ही उन्हें खेती का काम छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है. खेतों में आमदनी नहीं होती है और अब कंपनी को अपने खेत दे दिए हैं. पार्किंग के लिए वहां से अच्छी आमदनी हो रही है.
कृषि मंत्री राम लाल मारकंडा ने कहा कि किसानों को सोलर फेंसिंग करने को लेकर प्रोत्साहित किया गया है. इसके अलावा पानी की किल्लत भी जल्द दूर होगी. किसानों से आग्रह किया गया है कि वे खेतीबाड़ी का काम न छोड़े विभाग से जो भी सहायता की जा सकेगी वो की जाएगी.