शिमला: पहाड़ों की राजधानी शिमला पर्यटकों से गुलजार हो गई है. काफी तादाद में मैदानी इलाकों से पर्यटक राजधानी शिमला का रुख कर रहे हैं और राजधानी शिमला के ठंडे और सुहावने मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं.
राजधानी में पर्यटकों की बढ़ती हुई तादाद के चलते पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोग भी बेहद खुश हैं और इस बार यही उम्मीद लगाई जा रही है कि राजधानी में बर्फबारी होते ही काफी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचेंगे. जिससे पर्यटन व्यवसाय बेहतर होगा. प्रदेश के ऊपरी इलाकों में हो रही बर्फबारी के चलते राजधानी में भी ठंड बढ़ गई है ऐसे में मैदानी इलाकों से पर्यटक राजधानी शिमला के सुहावने मौसम का आनंद लेने के लिए पहुंच रहे हैं.
बता दें कि अभी से ही करीब 70 प्रतिशत तक ऑक्युपेंसी शिमला की होटलों में होने लगी है, वहीं खास बात यह है इस बार क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए भी पहले ही राजधानी शिमला के होटलों में एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है.
उत्तर भारत से काफी संख्या में सैलानी राजधानी शिमला पहुंच रहे हैं. शिमला में दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा से सबसे ज्यादा पर्यटक इस समय राजधानी शिमला रहे हैं और राजधानी के मौसम को जमकर लुत्फ उठा रहे हैं, वहीं पर्यटन व्यवसायियों की भी पर्यटकों की संख्या को देखकर इस बार सीजन बेहतर होने की उम्मीद पक्की हो गई है.
राजधानी शिमला होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सूद ने बताया कि राजधानी शिमला में पर्यटक काफी संख्या में पहुंच रहे हैं. राजधानी के सुहावने मौसम के साथ ही कश्मीर बंद होने के चलते और दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण के स्तर से राहत पाने के लिए पर्यटक राजधानी शिमला का रुख कर रहे हैं.
संजय सूद ने बताया कि होटलों में 70 प्रतिशत तक ऑक्यूपेशन हो गई है और अब जैसे ही बर्फबारी होती है तो पर्यटकों की संख्या राजधानी शिमला में और ज्यादा बढ़ जाएगी. उन्होंने कहा की जिला प्रशासन को होटल एसोसिएशन को भी बैठक के लिए बुलाना चाहिए जिससे वह भी सीजन को लेकर अपने सुझाव प्रशासन को दे सकें.
ये भी पढ़ें- महिला पुलिस कर्मियों के लिए पहली बार होंगे अलग इवेंटस, रविवार से पुलिस स्पोर्टस एंड डयूटी मीट होगी शुरू