ETV Bharat / state

हिमाचल के कॉलेजों में 30 जून से प्रवेश प्रक्रिया, 10 जुलाई को जारी होगी पहली मेरिट सूची

author img

By

Published : Jun 29, 2023, 5:06 PM IST

30 जून से शिमला के कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. 8 जुलाई तक कॉलेजों में एडमिशन प्रक्रिया चलेगी और 10 जुलाई को पहली मेरिट लिस्ट जारी होगी. पढ़िए पूरी खबर...

Admission process in Himachal colleges
हिमाचल के कॉलेजों में 30 जून से प्रवेश प्रक्रिया

शिमला: राजधानी शिमला के कॉलेजों में बीए, बीकॉम और कॉमर्स प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए 30 जून से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. कॉलेज प्रशासन प्रवेश प्रक्रिया को लेकर अपनी वेबसाइट पर पूरी डिटेल डाल दी है. कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया 8 जुलाई तक चलेगी. इसके बाद 10 जुलाई को पहली मेरिट सूची जारी की जाएगी.

कॉलेजों में प्रवेश प्रकिया होगी शुरू: इसके बाद 10 से 12 जुलाई फीस जमा कर सकते है. वहीं, कॉलेजों में दूसरी मेरिट सूची 13 जुलाई को जारी की जाएगी. दूसरी सूची में जिन छात्रों के नाम जारी होंगे. उन्हें 13 व 14 जुलाई को अपनी फीस जमा करनी होगी. शिमला के संजौली, कोटशेरा, आर.के.एम.वी, संध्याकालीन, धामी सहित अन्य कॉलेजों में छात्र-छात्राए प्रवेश ले सकते हैं.

30 जून से ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया होगी शुरू: सेंटर ऑफ एक्सीलेंस संजौली कॉलेज में हर कोर्स में सीमित सीटों और मेरिट आधार प्रवेश दिया जाएगा. कॉलेजों ने नए सत्र में प्रवेश के लिए स्ट्रीम वाइज एडमिशन कमेटियों का गठन भी कर दिया है. ग्रीष्मकालीन अवकाश समाप्त होने पर 30 जून से कॉलेज खुल जाएंगे. छात्र कॉलेज में आकर प्रवेश संबंधित पूछताछ कर सकेंगे. 30 से ही द्वितीय और तृतीय वर्ष में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

संजौली कॉलेज में आर्टस संकाय में 660 सीटें: सेंटर ऑफ एक्सीलेंस संजौली कॉलेज में यूजी के बीए प्रथम वर्ष में मेरिट आधार पर 660 सीटें भरी जाएंगी. बीकॉम प्रथम वर्ष में 80, बीएससी फिजिकल साइंस और लाइफ साइंस में 140-140, बीवॉक टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी प्रथम वर्ष के दोनों कोर्स में 40-40 सीटें भरी जानी हैं. इसके अलावा बीसीए में 40, बीबीए में 40, पीजीडीएस में 40 सीटें भरी जाएंगी. प्राचार्य डाॅ. भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रवेश की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. छात्र प्रवेश को www.gcsankouli.edu.in पर दिए एडमिशन पोर्टल के लिंक के माध्यम से प्रवेश को 30 जून से आवेदन कर सकेंगे.

आरकेएमवी में बीएससी प्रथम में भरी जाएंगी 520 सीटें: राजकीय कन्या महाविद्यालय (आरकेएमवी) में बीएससी प्रथम वर्ष में लाइफ साइंस और फिजिकल साइंस में 260-260 सीटें भरी जानी हैं. बीकॉम प्रथम वर्ष में 260, इसके अलावा कला संकाय में मेजर विषय की उपलब्ध सीटों में राजनीति विज्ञान, इतिहास, समाज शास्त्र, भूगोल, अर्थशास्त्र, लोक प्रशासन विषय की 260-260 सीटें, हिंदी, इंग्लिश, शारीरिक, शिक्षा,न्यूट्रिशियन एंड हेल्थ, म्यूजिक, संस्कृत, साइकोलॉजी, दर्शन शास्त्र, डांस, पेंटिंग और काॅमर्शियल आर्ट में 40-40 सीटें भरी जाएंगी. कॉलेज प्राचार्य डाॅ. रुचि रमेश ने बताया कि कॉलेज में बीवॉक के दो कोर्स में 20-20, बीसीए में 60, पीजीडीसीए में 20 सीटों के अलावा बीएससी आनर्स माइक्रोबायोलॉजी और बायोटेक्नोलॉजी में 25-25 सीटें भरी जानी हैं.

कोटशेरा कॉलेज की प्रधानाचार्य अनुपमा गर्ग ने बताया कि कॉलेजों में 30 जून से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. प्रवेश प्रक्रिया 8 जुलाई तक चलेगी. इसके बाद मेरिट सूची जारी की जाएगी. कॉलेजों में हर विषय के लिए सीटे निधारित की गई है.
ये भी पढ़ें: आखिरकार 13 साल बाद NIT Hamirpur को मिला रेगुलर रजिस्ट्रार, डॉ. अर्चना संतोष ननॉटी ने संभाला जिम्मा

शिमला: राजधानी शिमला के कॉलेजों में बीए, बीकॉम और कॉमर्स प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए 30 जून से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. कॉलेज प्रशासन प्रवेश प्रक्रिया को लेकर अपनी वेबसाइट पर पूरी डिटेल डाल दी है. कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया 8 जुलाई तक चलेगी. इसके बाद 10 जुलाई को पहली मेरिट सूची जारी की जाएगी.

कॉलेजों में प्रवेश प्रकिया होगी शुरू: इसके बाद 10 से 12 जुलाई फीस जमा कर सकते है. वहीं, कॉलेजों में दूसरी मेरिट सूची 13 जुलाई को जारी की जाएगी. दूसरी सूची में जिन छात्रों के नाम जारी होंगे. उन्हें 13 व 14 जुलाई को अपनी फीस जमा करनी होगी. शिमला के संजौली, कोटशेरा, आर.के.एम.वी, संध्याकालीन, धामी सहित अन्य कॉलेजों में छात्र-छात्राए प्रवेश ले सकते हैं.

30 जून से ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया होगी शुरू: सेंटर ऑफ एक्सीलेंस संजौली कॉलेज में हर कोर्स में सीमित सीटों और मेरिट आधार प्रवेश दिया जाएगा. कॉलेजों ने नए सत्र में प्रवेश के लिए स्ट्रीम वाइज एडमिशन कमेटियों का गठन भी कर दिया है. ग्रीष्मकालीन अवकाश समाप्त होने पर 30 जून से कॉलेज खुल जाएंगे. छात्र कॉलेज में आकर प्रवेश संबंधित पूछताछ कर सकेंगे. 30 से ही द्वितीय और तृतीय वर्ष में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

संजौली कॉलेज में आर्टस संकाय में 660 सीटें: सेंटर ऑफ एक्सीलेंस संजौली कॉलेज में यूजी के बीए प्रथम वर्ष में मेरिट आधार पर 660 सीटें भरी जाएंगी. बीकॉम प्रथम वर्ष में 80, बीएससी फिजिकल साइंस और लाइफ साइंस में 140-140, बीवॉक टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी प्रथम वर्ष के दोनों कोर्स में 40-40 सीटें भरी जानी हैं. इसके अलावा बीसीए में 40, बीबीए में 40, पीजीडीएस में 40 सीटें भरी जाएंगी. प्राचार्य डाॅ. भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रवेश की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. छात्र प्रवेश को www.gcsankouli.edu.in पर दिए एडमिशन पोर्टल के लिंक के माध्यम से प्रवेश को 30 जून से आवेदन कर सकेंगे.

आरकेएमवी में बीएससी प्रथम में भरी जाएंगी 520 सीटें: राजकीय कन्या महाविद्यालय (आरकेएमवी) में बीएससी प्रथम वर्ष में लाइफ साइंस और फिजिकल साइंस में 260-260 सीटें भरी जानी हैं. बीकॉम प्रथम वर्ष में 260, इसके अलावा कला संकाय में मेजर विषय की उपलब्ध सीटों में राजनीति विज्ञान, इतिहास, समाज शास्त्र, भूगोल, अर्थशास्त्र, लोक प्रशासन विषय की 260-260 सीटें, हिंदी, इंग्लिश, शारीरिक, शिक्षा,न्यूट्रिशियन एंड हेल्थ, म्यूजिक, संस्कृत, साइकोलॉजी, दर्शन शास्त्र, डांस, पेंटिंग और काॅमर्शियल आर्ट में 40-40 सीटें भरी जाएंगी. कॉलेज प्राचार्य डाॅ. रुचि रमेश ने बताया कि कॉलेज में बीवॉक के दो कोर्स में 20-20, बीसीए में 60, पीजीडीसीए में 20 सीटों के अलावा बीएससी आनर्स माइक्रोबायोलॉजी और बायोटेक्नोलॉजी में 25-25 सीटें भरी जानी हैं.

कोटशेरा कॉलेज की प्रधानाचार्य अनुपमा गर्ग ने बताया कि कॉलेजों में 30 जून से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. प्रवेश प्रक्रिया 8 जुलाई तक चलेगी. इसके बाद मेरिट सूची जारी की जाएगी. कॉलेजों में हर विषय के लिए सीटे निधारित की गई है.
ये भी पढ़ें: आखिरकार 13 साल बाद NIT Hamirpur को मिला रेगुलर रजिस्ट्रार, डॉ. अर्चना संतोष ननॉटी ने संभाला जिम्मा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.