शिमला: भारी बर्फबारी को देखते हुए प्रशासन ने नई व्यवस्था लागू की है. छराबड़ा से फागू के बीच नेशनल हाईवे-5 पर कोहरा जमने से हादसा होने की आशंका को देखते हुए ये निर्देश जारी किए गए हैं. प्रशासन ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि साढ़े तीन बजे से पहले कुफरी जाने वाले सभी पर्यटकों को शिमला लौटना होगा.
सोमवार रात को भी कई वाहन कुफरी और फागु में फंस गए थे और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद वाहनों को निकाला था. प्रशासन का कहना है कि पर्यटक देर शाम तक कुफरी से लौटते हैं, ऐसे में सड़क पर फिसलन होने के चलते वाहन फंस जाते हैं.
वहीं, अब पुलिस और जिला प्रशासन ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए एडवाइजरी भी जारी की गई है. इसके लिए ढली थाना पुलिस के पेट्रोलिंग वाहन में माइक लगा कर अनाउंसमेंट कर सैलानियों को सूचित किया जा रहा है. अचानक मौसम खराब होने पर बर्फबारी शुरू होने की स्थिति में भी सैलानियों से शिमला लौटने का आग्रह किया जाएगा.
वहीं, एसपी ओमापति जम्वाल ने कहा कि छराबड़ा, कुफरी और फागू में बार-बार हो रही बर्फबारी के चलते सड़क पर फिसलन बढ़ गई है. सुबह और शाम के समय ठंड बढ़ने पर बर्फ सड़क में शीशे की तरह जम जाती है. बाहरी क्षेत्रों से आने वाले सैलानियों को बर्फ पर गाड़ी चलाने का अनुभव नहीं होता, जिसके चलते टूरिस्ट वाहन स्किड होने के फंस जाते हैं और ट्रैफिक जाम हो जाता है.
इसको देखते हुए पर्यटकों को शाम साढ़े तीन बजे तक वापस शिमला लौटने का आग्रह किया गया है. पर्यटकों की सुरक्षा और ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात पाने के लिए यह व्यवस्था की गई है. शाम के समय सड़क पर कोहरा जमने से फिसलन बढ़ने के कारण गाड़ियों के स्किड होने का खतरा बढ़ जाता है.
ये भी पढे़ं: केरल के 8 पर्यटकों की नेपाल के रिसॉर्ट में हुई मौत