शिमला: राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय के 20 सैन्य अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल 4 से 10 अप्रैल तक हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को राजभवन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से भेंट की. वे 'राष्ट्रीय सुरक्षा और सामरिक अध्ययन' विषय पर अध्ययन के लिए हिमाचल आए हैं.
मुलाकात के दौरान एयर वाइस मार्शल एवीएम बीवी उपाध्याय से बात करते हुए राज्यपाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश एक शांत पहाड़ी राज्य है. उन्होंने कहा कि पूरा क्षेत्र प्राकृतिक संसाधनों से परिपूर्ण है और इसका स्वच्छ वातावरण सभी को आकर्षित करता है. उन्होंने कहा कि अधिकांश लोग ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं तथा आध्यात्मिक और धार्मिक प्रकृति के हैं.
'दल के प्रत्येक सदस्य को हिमाचल में सुखद यात्रा की अनुभूति होगी'
उन्होंने कहा कि राज्य की उच्च परंपराओं, संस्कृति और रीति-रिवाजों ने देश में दूसरों लोगों से अलग पहचान बनाई है. उन्होंने आशा व्यक्त की कि दल के प्रत्येक सदस्य को हिमाचल में सुखद यात्रा की अनुभूति होगी और अनेक विषय को जानने और समझने के अवसर प्राप्त होंगे.
दत्तात्रेय ने कहा कि जीवन में सीखने का क्रम बहुत महत्वपूर्ण है. इसके अलावा सीखने के दौरान और कार्यक्षेत्र में जीवन के मानवीय पहलू अधिक महत्वपूर्ण होते हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह के अध्ययन भ्रमण से विभिन्न राज्यों के बीच सम्बन्धों को मजबूत करने में मदद मिलती है.
एयर वाइस मार्शल एवीएम बी.वी. उपाध्याय ने दल की ओर से राज्यपाल का स्वागत किया
इस अवसर पर राज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को सम्मानित किया. एयर वाइस मार्शल एवीएम बी.वी. उपाध्याय ने दल की ओर से राज्यपाल का स्वागत किया और सभी सदस्यों का परिचय करवाया. उन्होंने पाठ्यक्रम के उद्देश्यों और एनडीसी के बारे में भी जानकारी दी.
ये भी पढ़ें- डलहौजी में कोरोना विस्फोट, निजी स्कूल के 122 छात्र निकले पॉजिटिव