ETV Bharat / state

हिमाचल में कोरोना के साथ स्क्रब टाइफस का खतरा, जानिए लक्षण और उपाय

प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. कोरोना की तीसरी लहर के साथ अब बरसात में लोगों को एक और जानलेवा बीमारी स्क्रब टाइफस ने दस्तक दे दी है. 15 जून से 15 अक्टूबर तक बरसात का मौसम रहता है. इस दौरान किसानों को अपने खेत में भी काम पर जाना पड़ता है.

IGMC
IGMC
author img

By

Published : Aug 18, 2021, 3:19 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. प्रतिदिन 300 से 400 मरीज कोरोना संक्रमण के सामने आ रहे हैं. कोरोना की तीसरी लहर के साथ अब बरसात में लोगों को एक और जानलेवा बीमारी स्क्रब टाइफस ने दस्तक दे दी है. प्रतिवर्ष कई लोग स्क्रब टायफस से ग्रसित होकर जान गंवा देते हैं. ऐसे में इस संक्रमण को लेकर विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.

15 जून से 15 अक्टूबर तक बरसात का मौसम रहता है. इस दौरान किसानों को अपने खेत में भी काम पर जाना पड़ता है. अगर इस दौरान किसान सावधानी से काम नहीं करेंगे तो जानलेवा बीमारी स्क्रब टाइफस से ग्रस्त हो जाएंगे और समय पर इलाज नहीं मिला तो मौत भी हो जाती है. प्रदेश में स्क्रब टाइफस दस्तक दे चुका है. प्रतिदिन 2 से 3 मरीज स्क्रब टाइफस के आ रहे हैं. आईजीएमसी में इस साल अबतक 30 मरीज स्क्रब टाइफस से ग्रसित होकर उपचाराधीन हैं. जबकि पूरे प्रदेश में इस साल अब तक स्क्रब टाइफस के 95 मामले आ चुके हैं. हालांकि इस साल अभी कोई मौत स्क्रब टाइफस से नहीं हुई है.

वीडियो.
पिछले 3 सालों की इन मामलों की बात करें तो साल 2018 में हिमाचल में 1940 पॉजिटिव मरीज और 21 मरीजों की मौत हुई. 2019 में 1597 मरीज स्क्रब टाइफस से ग्रसित हुए और 14 मरीजों की मौत हुई. 2020 में 565 मरीज स्क्रब टाइफस से ग्रसित हुए और 6 लोगों की मौत स्क्रब टाइफस से हुई. 2021 में अब तक 95 लोग स्क्रब टायफस से ग्रसित हुए हैं और अबतक कोई भी मौत स्क्रब टाइफस से नहीं हुई है.

कारण: स्क्रब टाइफस एक संक्रामक बीमारी है जो जानवरों में होने वाला मौसमी रोग है और मनुष्यों में आ जाता है. घास काटने गए या अन्य बाहरी कार्य के दौरान व्यक्ति संक्रमित कीट (चिगर्स) द्वारा काटे जाने पर इस बीमारी से ग्रसित हो सकता है. किसान, बागवान, खेतों या बगीचों में काम करने वाले मजदूर और अन्य कार्यों के लिए बाहर जाने वाले लोगों को इससे संक्रमित होने का ज्यादा खतरा रहता है. खेतों में पाए जाने वाले चूहे संक्रमण के मुख्य स्रोत हैं. स्क्रब टाइफस एक मनुष्य से दूसरे मनुष्य में नहीं फैलता.

लक्षण: स्क्रब टाइफस में तीव्र बुखार मुख्य लक्षण है. इसके अलावा सिर दर्द, मांसपेशियों में दर्द, सांस फूलना, खांसी, जी मितलाना, उल्टी होना इसके अन्य लक्षण हैं. कुछ मामलों में शरीर पर लाल निशान भी हो जाते हैं. स्क्रब टाइफस में तेज बुखार कंपकंपी के साथ 104 से 105 डिग्री तक आ सकता है. इससे शरीर में ऐंठन, अकड़न और शरीर टूटा हुआ लगना प्रतीत होता है. अगर ऐसे लक्षण हाे ताे तुरंत डाॅक्टर से सलाह लें.


उपाय: चिकित्सकों के अनुसार इससे बचने के लिए खेतों में काम करते समय हाथ-पैर को ढक कर रखना चाहिए. खेतों में काम करने के बाद नहाना चाहिए या बाजुओं और पैरों को धोना चाहिए. घरों के आस-पास घास को नहीं पनपने देना चाहिए. इसके अलावा अगर शरीर पर लाल निशान पड़ने लगे ताे तुरंत जांच करवानी चाहिए. अस्पतालाें में स्क्रब टाइफस का इलाज उपलब्ध है. आसानी से मरीज ठीक हाे सकता है. हालांकि ऊपरी शिमला में स्क्रब टाइफस के ज्यादातर मामले आते हैं.


इस संबंध में आईजीएमसी में प्रशासनिक अधिकारी डॉ. राहुल गुप्ता ने बताया कि स्क्रब टाइफस विशेष रूप से 15 जून से 15 अक्टूबर तक रहता है. इस दौरान हरी घास में एक कीट के होने और उसके द्वारा व्यक्ति को काटने से स्क्रब टाइफस होता है. उन्होंने कहा कि जब भी किसान खेतों में काम करने जाएं तो पैरों को पूरा ढकें और खेत से वापस आकर नहाएं या हाथ पैर साबुन से अच्छी तरह धोएं. डॉ. राहुल गुप्ता ने कहा कि प्रतिवर्ष 300 के लगभग मामले सामने आते हैं. इसलिए स्क्रब टाइफस को लेकर लापरवाही बिल्कुल भी न बरते और विशेष रूप से सावधानी बरतें.

ये भी पढ़ें- हमीरपुर जिले में 8 निजी स्कूल हुए बंद, ये है बड़ी वजह

शिमला: हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. प्रतिदिन 300 से 400 मरीज कोरोना संक्रमण के सामने आ रहे हैं. कोरोना की तीसरी लहर के साथ अब बरसात में लोगों को एक और जानलेवा बीमारी स्क्रब टाइफस ने दस्तक दे दी है. प्रतिवर्ष कई लोग स्क्रब टायफस से ग्रसित होकर जान गंवा देते हैं. ऐसे में इस संक्रमण को लेकर विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.

15 जून से 15 अक्टूबर तक बरसात का मौसम रहता है. इस दौरान किसानों को अपने खेत में भी काम पर जाना पड़ता है. अगर इस दौरान किसान सावधानी से काम नहीं करेंगे तो जानलेवा बीमारी स्क्रब टाइफस से ग्रस्त हो जाएंगे और समय पर इलाज नहीं मिला तो मौत भी हो जाती है. प्रदेश में स्क्रब टाइफस दस्तक दे चुका है. प्रतिदिन 2 से 3 मरीज स्क्रब टाइफस के आ रहे हैं. आईजीएमसी में इस साल अबतक 30 मरीज स्क्रब टाइफस से ग्रसित होकर उपचाराधीन हैं. जबकि पूरे प्रदेश में इस साल अब तक स्क्रब टाइफस के 95 मामले आ चुके हैं. हालांकि इस साल अभी कोई मौत स्क्रब टाइफस से नहीं हुई है.

वीडियो.
पिछले 3 सालों की इन मामलों की बात करें तो साल 2018 में हिमाचल में 1940 पॉजिटिव मरीज और 21 मरीजों की मौत हुई. 2019 में 1597 मरीज स्क्रब टाइफस से ग्रसित हुए और 14 मरीजों की मौत हुई. 2020 में 565 मरीज स्क्रब टाइफस से ग्रसित हुए और 6 लोगों की मौत स्क्रब टाइफस से हुई. 2021 में अब तक 95 लोग स्क्रब टायफस से ग्रसित हुए हैं और अबतक कोई भी मौत स्क्रब टाइफस से नहीं हुई है.

कारण: स्क्रब टाइफस एक संक्रामक बीमारी है जो जानवरों में होने वाला मौसमी रोग है और मनुष्यों में आ जाता है. घास काटने गए या अन्य बाहरी कार्य के दौरान व्यक्ति संक्रमित कीट (चिगर्स) द्वारा काटे जाने पर इस बीमारी से ग्रसित हो सकता है. किसान, बागवान, खेतों या बगीचों में काम करने वाले मजदूर और अन्य कार्यों के लिए बाहर जाने वाले लोगों को इससे संक्रमित होने का ज्यादा खतरा रहता है. खेतों में पाए जाने वाले चूहे संक्रमण के मुख्य स्रोत हैं. स्क्रब टाइफस एक मनुष्य से दूसरे मनुष्य में नहीं फैलता.

लक्षण: स्क्रब टाइफस में तीव्र बुखार मुख्य लक्षण है. इसके अलावा सिर दर्द, मांसपेशियों में दर्द, सांस फूलना, खांसी, जी मितलाना, उल्टी होना इसके अन्य लक्षण हैं. कुछ मामलों में शरीर पर लाल निशान भी हो जाते हैं. स्क्रब टाइफस में तेज बुखार कंपकंपी के साथ 104 से 105 डिग्री तक आ सकता है. इससे शरीर में ऐंठन, अकड़न और शरीर टूटा हुआ लगना प्रतीत होता है. अगर ऐसे लक्षण हाे ताे तुरंत डाॅक्टर से सलाह लें.


उपाय: चिकित्सकों के अनुसार इससे बचने के लिए खेतों में काम करते समय हाथ-पैर को ढक कर रखना चाहिए. खेतों में काम करने के बाद नहाना चाहिए या बाजुओं और पैरों को धोना चाहिए. घरों के आस-पास घास को नहीं पनपने देना चाहिए. इसके अलावा अगर शरीर पर लाल निशान पड़ने लगे ताे तुरंत जांच करवानी चाहिए. अस्पतालाें में स्क्रब टाइफस का इलाज उपलब्ध है. आसानी से मरीज ठीक हाे सकता है. हालांकि ऊपरी शिमला में स्क्रब टाइफस के ज्यादातर मामले आते हैं.


इस संबंध में आईजीएमसी में प्रशासनिक अधिकारी डॉ. राहुल गुप्ता ने बताया कि स्क्रब टाइफस विशेष रूप से 15 जून से 15 अक्टूबर तक रहता है. इस दौरान हरी घास में एक कीट के होने और उसके द्वारा व्यक्ति को काटने से स्क्रब टाइफस होता है. उन्होंने कहा कि जब भी किसान खेतों में काम करने जाएं तो पैरों को पूरा ढकें और खेत से वापस आकर नहाएं या हाथ पैर साबुन से अच्छी तरह धोएं. डॉ. राहुल गुप्ता ने कहा कि प्रतिवर्ष 300 के लगभग मामले सामने आते हैं. इसलिए स्क्रब टाइफस को लेकर लापरवाही बिल्कुल भी न बरते और विशेष रूप से सावधानी बरतें.

ये भी पढ़ें- हमीरपुर जिले में 8 निजी स्कूल हुए बंद, ये है बड़ी वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.