शिमला/ठियोग: ठियोग पुलिस थाना के तहत 9 पोलिंग स्टेशन्स को संवेदनशील घोषित किया गया है. इन सभी पोलिंग स्टेशन्स पर खास इंतजाम किए गए हैं, जो कि चुनाव के दौरान शरारती तत्वों से निपटने के लिए एकदम कड़ा एक्शन लेंगे.
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में होने वाले लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से करवाने के लिए प्रदेश की पुलिस के साथ अन्य राज्यों के जवानों को भी हिमाचल में बुलाया गया है. बता दें कि शिमला संसदीय सीट पर जिला शिमला में सुरक्षा के एहतियात छत्तीसगढ़ आर्म फोर्स के 72 जवान अपनी ड्यूटी दे रहे हैं. जिला शिमला में 9 जगहों को संवेदनशील घोषित किया गया है, जहां इन जवानों की विशेष तौर पर ड्यूटी लगा दी गई है.
छत्तीसगढ़ आर्म फोर्स के कंपनी कमांडर एम के नागवंशी ने बताया कि उनके जवान चार राज्यों में लोकसभा चुनाव करवाने के बाद अंतिम चरण के दौर में प्रशासन की मांग पर हिमाचल आए हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार के शरारती तत्वों से निपटने के लिए जवान हर दम तैयार रहेंगे ताकि चुनाव में कोई बाधा न पड़ सके.