शिमला: एक तरफ देश कोरोना से जूझ रहा है. वहीं, प्रदेश में भी कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. जिला शिमला में कोरोना के 9 नए मामले सामने आए हैं. इन कोरोना संक्रमितों में 6 लोग पहले से पॉजिटिव आए व्यक्तियों के संपर्क में आए थे जबकि तीन मामलों में से एक मामला आईजीएमसी का है. व्यक्ति बिलासपुर से इलाज के लिए आया था और कोरोना संक्रमित निकला.
एक सिम्प्टोमैटिक मामला फ्लू ओपीडी में आया है जिसकी ट्रेवल हिस्ट्री नाहन की है. एक मामला मुरादाबाद से लौटे एक व्यक्ति का है. गर्भवती महिला के पॉजिटिव आने के बाद अब और मुसीबत खड़ी हो गई है. महिला 22 अगस्त से सामान्य वार्ड में एडमिट थी. इस दौरान यहां पर आई कई महिलाओं को छुट्टी भी मिल चुकी है. अब उनसे भी कॉन्टेंक्ट करना जरूरी हो गया है.
हालांकि, प्रशासन ने वार्ड में एडमिट महिलाओं को भी इस बारे में बताया कि अगर कोई उस महिला से सीधे संपर्क में आई थी, वह खुद भी प्रशासन को इसकी जानकारी दें. शुक्रवार को दिनभर प्रशासन की टीम इसमें लगी रही. इसमें डायरेक्ट कॉन्टेक्ट में आए लोगों के सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं.
प्रशासनिक अधिकारी लगातार लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दे रहे हैं. ऐसे में आप खुद अपना ध्यान रखकर ही कोरोना से बच सकते हैं. इसके लिए सबसे जरूरी है कि आप बिना काम के घर से बाहर ना जाएं और अगर जरूरी भी है तो मास्क पहनकर ही घर से निकलें. भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में ना जाएं.
बता दें कि शिमला में 323 मामले हो गए हैं जिसमें 87 एक्टिव केस हैं. कोरोना से 233 लोग स्वस्थ हो गए हैं. वहीं, कोरोना से 2 लोगों की मौत हुई हैं. वहीं, प्रदेश में कोरोना के 5781 मामले हैं जबकि 1439 एक्टिव मामले है. 4266 लोग ठीक हुए हैं जबकि 32 लोगों की मौत हुई है.
ये भी पढ़ें: ठगों के निशाने पर महंगे मोबाइल फोन के उपभोक्ता, साइबर सेल ने जारी किया अलर्ट
ये भी पढ़ें: 'नई शिक्षा नीति को लागू करने के लिए किया जा रहा टास्क फोर्स का गठन, मांगे गए हैं सुझाव'