शिमला: स्वास्थ्य विभाग में बैचवाइज आधार पर 87 फार्मासिस्ट नियुक्त किए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग में चल रही पैरामेडिकल स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए 87 फार्मासिस्टों को बैचवाइज आधार पर नियुक्तियां दे दी गई हैं.
हाईकोर्ट में जवाब देने से ठीक पहले नियुक्तियां
प्रदेश सरकार ने यह कदम हाईकोर्ट में जवाब दायर करने से ठीक पहले उठाया है. इन फार्मासिस्टों को स्क्रीनिंग कमेटी की सिफारिशों के साथ इनके स्टेशन भी दे दिए हैं. दरअसल कोविड के चलते स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ की कमी चल रही थी. जिसके चलते यह मामला प्रदेश हाईकोर्ट तक पहुंच गया था. हाईकोर्ट ने सरकार से स्टाफ की कमी पर तय समय में जवाब मांगा था.
15 दिन के अंदर ड्यूटी ज्वाइन करने के निर्देश
प्रदेश सरकार ने फार्मासिस्टों को 15 दिन के भीतर ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए कहा है. इनमें शिमला जिला को सबसे ज्यादा 21 फार्मासिस्ट मिले हैं. कांगड़ा में 12, चंबा में 10, बिलासपुर 3, सोलन 7, हमीरपुर 2, सिरमौर 8, ऊना 1, किन्नौर 6, लाहौल-स्पीति में 5, मंडी में 5 फार्मासिस्टों की तैनाती की गई है. स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में काफी हद तक फार्मासिस्टों की कमी दूर हो गई है. उन्होंने कहा कि चिकित्सकों के रिक्त पदों को भी भर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: नर्सरी टीचर भर्ती में प्रशिक्षित अध्यापिकाओं को ही मिले प्राथमिकता, संघ ने सीएम को भेजा ज्ञापन