ETV Bharat / state

दो बूंद जिंदगी की...शिमला में 67936 बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो खुराक - 67936 children of shimla

पोलियो टीकाकरण अभियान के तहत जिला में 710 बूथ बनाए जाएंगे. जिसमें 675 बूथ, 20 ट्रांजिट बूथ एवं 15 मोबाइल बूथ शामिल हैं. उन्होंने बताया कि पूरे जिले में अभियान के सफल आयोजन के लिए 2824 दल के सदस्यों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

Polio vaccination campaign
शिमला में 67936 बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो खुराक.
author img

By

Published : Jan 18, 2020, 6:51 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में 19 जनवरी को पोलियो टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत शिमला में 0 से 5 साल तक के 67936 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी.

अभियान के तहत जिला में 710 बूथ बनाए गए हैं. जिसमें 675 बूथ, 20 ट्रांजिट बूथ एवं 15 मोबाइल बूथ शामिल हैं. उन्होंने बताया कि पूरे जिले में अभियान के सफल आयोजन के लिए 2824 दल के सदस्यों की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके साथ 145 पर्यवेक्षकों की प्रतिनियुक्ति भी की गई है.

शिमला शहर में 0 से 5 वर्ष तक के आयु वाले लगभग 5092 बच्चे शामिल हैं. जिसके लिए शिमला में 41 बूथ बनाए गए हैं. जिसमें 33 बूथ, 5 ट्रांजिट बूथ एवं 3 मोबाइल बूथ शामिल है.

वीडियो रिपोर्ट.

रविवार को चिन्हित बूथ पर ही पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी. इसके बाद 20 और 21 जनवरी को अभियान के तहत छूटे बच्चों को स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाएंगे.

ये भी पढ़ें: बिंदल हिमाचल BJP के नए बॉस, जानिए कैसा रहा उनका राजनीतिक सफर

शिमला: राजधानी शिमला में 19 जनवरी को पोलियो टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत शिमला में 0 से 5 साल तक के 67936 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी.

अभियान के तहत जिला में 710 बूथ बनाए गए हैं. जिसमें 675 बूथ, 20 ट्रांजिट बूथ एवं 15 मोबाइल बूथ शामिल हैं. उन्होंने बताया कि पूरे जिले में अभियान के सफल आयोजन के लिए 2824 दल के सदस्यों की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके साथ 145 पर्यवेक्षकों की प्रतिनियुक्ति भी की गई है.

शिमला शहर में 0 से 5 वर्ष तक के आयु वाले लगभग 5092 बच्चे शामिल हैं. जिसके लिए शिमला में 41 बूथ बनाए गए हैं. जिसमें 33 बूथ, 5 ट्रांजिट बूथ एवं 3 मोबाइल बूथ शामिल है.

वीडियो रिपोर्ट.

रविवार को चिन्हित बूथ पर ही पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी. इसके बाद 20 और 21 जनवरी को अभियान के तहत छूटे बच्चों को स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाएंगे.

ये भी पढ़ें: बिंदल हिमाचल BJP के नए बॉस, जानिए कैसा रहा उनका राजनीतिक सफर

Intro:रविवार मो शिमला में 67936 बच्चे पिएंगे पोलियो की दवाई।
स्वास्थ्य विभाग ने 710बूथों पर पूरी की तैयारी।
शिमलं।
रास्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान रविवार को होगा । जिसमें 0,से 5साल तक के 67936 बच्चो को पोलियो की दो बूंद खुराक पिलाई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने पोलियो अभियान के लिए 710 बूथ बनाये है जिसमे 675बूथ, 20 ट्रांजिट बूथ व 15मोबाइल बूथ बनाये गए है।



Body:आयोजन को सफल बनाने के लिए 2824 सदस्य की प्रतिनियुक्ति की गई है इसके साथ 145 पर्यवेक्षक नियुक्त किये गए है ।

शिमला शहर में ही 0से 5साल तक के 5092 बच्चे शामिल है।जिसके लिये शिमला शहर में 41बूथ बनाये गए है।जिसमे 33बूथ,5 ट्रांजिट व 3 मोबाइल बूथ शामिल है।


Conclusion:पोलियो की खुराक रविवार को चिन्हित बूथ पर ही पिलाई जाएगी जबकिं 20 और 21 जनवरी को स्वास्थ्य कर्मचारी घरों में जाकर दवाई से बंचित रह गए बच्चो को पोलियो की दवाई पिलाई जयेगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.