ETV Bharat / state

गिरिपुल बस हादसे के 6 लोगों की हालत गंभीर, IGMC में चल रहा उपचार - बस हादसे के 6 लोगों की हालत गंभीर

मरयोग के पास बारात ले जा रही एक निजी बस खाई में गिर गई थी. इस बस हादसे के पीड़ितों का इलाज जिला अस्पताल सोलन में चल रहा था. जिसमें से 6 घायलों को नाजुक हालत के कारण आइजीएमसी रेफर किया गया है.

6 injured of bus accident referred  to IGMC shimla
6 injured of bus accident referred to IGMC shimla
author img

By

Published : Nov 28, 2019, 11:09 PM IST

शिमलाः सोलन और सिरमौर सीमा के मरयोग के पास हुए बस हादसे के 6 घायलों को आइजीएमसी रेफर कर दिया गया है. बस हादसे 6 घायलों गंभीर हालत के कारण सोलन अस्प्ताल से प्राथमिक उपचार देकर आइजीएमसी रेफर किया गया है.

जिला अस्पताल सोलन से आईजीएमसी शिमला रेफर किए गए घायलों की पहचान अमर सिंह, पूर्ण चंद, राजेश, मेहुल, संजय और मुन्ना लाल को इलाज के लिए इमरजेंसी में रखा गया है. इनमें ज्यादातर मरीज के बाजू ,पैर व सिर में चोट लगी हैं.

वीडियो.

इस बारे में आइजीएमसी के एमएस डॉ. जनकराज ने बताया कि मरयोग में हुए हादसे के 6 घायलों को सोलन से आइजीएमसी रेफर किया गया है. बस हादसों के इन मरीजों को इलाज के लिए इमरजेंसी में भर्ती किया गया है.

बता दें कि सिरमौर के जुन्गा से बारात लेकर नारंग की ओर जा रही एक निजी बस वीरवार को मरयोग के पास गहरी खाई में जा गिरी. इस बस में 23 लोग सवार थे, जिनमें से छ: लोगों को आइजीएमसी शिमला रेफर किया गया.

शिमलाः सोलन और सिरमौर सीमा के मरयोग के पास हुए बस हादसे के 6 घायलों को आइजीएमसी रेफर कर दिया गया है. बस हादसे 6 घायलों गंभीर हालत के कारण सोलन अस्प्ताल से प्राथमिक उपचार देकर आइजीएमसी रेफर किया गया है.

जिला अस्पताल सोलन से आईजीएमसी शिमला रेफर किए गए घायलों की पहचान अमर सिंह, पूर्ण चंद, राजेश, मेहुल, संजय और मुन्ना लाल को इलाज के लिए इमरजेंसी में रखा गया है. इनमें ज्यादातर मरीज के बाजू ,पैर व सिर में चोट लगी हैं.

वीडियो.

इस बारे में आइजीएमसी के एमएस डॉ. जनकराज ने बताया कि मरयोग में हुए हादसे के 6 घायलों को सोलन से आइजीएमसी रेफर किया गया है. बस हादसों के इन मरीजों को इलाज के लिए इमरजेंसी में भर्ती किया गया है.

बता दें कि सिरमौर के जुन्गा से बारात लेकर नारंग की ओर जा रही एक निजी बस वीरवार को मरयोग के पास गहरी खाई में जा गिरी. इस बस में 23 लोग सवार थे, जिनमें से छ: लोगों को आइजीएमसी शिमला रेफर किया गया.

Intro:गिरिपुल बस हादसे के 6 घायल पहुंचे आइजीएमसी।
शिमला।
सोलन के मरयोग में हुए बस हादसे के 6घायलों को आइजीएमसी में उपचार के लिए लाया गया है।गम्भीर हालत में इन्हें सोलन अस्प्ताल से प्राथमिक उपचार देकर आइजीएमसी रेफर किया गया है।


Body:सोलन से आइजीएमसी जिन मरीजो को रेफर किया गया है उनमें अमर सिंह,पूर्ण चंद,राजेश,मेहुल ,संजय,ओर मुन्ना लाल को ईलाज के लिए आपातकाल में रखा गया है। इनमें ज्यादा तर मरीज के बाजू ,पैर व सिर में चोट लगी है।


Conclusion:इस बारे मे आइजीएमसी के एमएस डॉ जनक राज ने बताया कि मरयोग में हुए हादसे के 6 घायलों को सोलन से आइजीएमसी रेफर किया गया है। चिकित्सको द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.