ETV Bharat / state

हिमाचल विधानसभा चुनाव: 58 विधायकों की किस्मत का 8 दिसंबर को फैसला, जनता किसे देगी एक और मौका?

हिमाचल विधानसभा चुनाव के परिणाम आने में अब ज्यादा दिन शेष नहीं है. 8 दिसंबर को ईवीएम का पिटारा खुलेगा और किसकी सरकार बनेगी साफ हो जाएगा. बीजेपी ने कुल 11 विधायकों का टिकट काटा, जिसमें एक मंत्री हैं. इसके अलावा 2 मंत्रियों की सीट बदली गई है. जानें विस्तार से.. (himachal pradesh assembly election 2022)

Himachal 58 Re Contestting MLAS
Himachal 58 Re Contestting MLAS
author img

By

Published : Dec 2, 2022, 6:44 PM IST

शिमला: हिमाचल में चुनावी नतीजों का वक्त जैसे-जैसे करीब आ रहा है वैसे-वैसे उम्मीदवारों की दिलों की धड़कन भी बढ़ रही है. 12 नवंबर को मतदान हुआ और हिमाचल की जनता ने प्रत्याशियों की किस्मत को ईवीएम में कैद कर दिया. अब 8 दिसंबर को मतगणना होनी है. वैसे तो हिमाचल विधानसभा के चुनावी रण में हर प्रत्याशी जीत के इरादे से ही मैदान में उतरा है लेकिन इस सियासी रण में सबसे ज्यादा उन उम्मीदवारों की प्रतिष्ठा दांव पर हैं जो मौजूदा विधायक हैं और आगामी 5 सालों की विधायकी पाने के लिए जनता के बीच गए. (Himachal 58 Re Contestting MLAS) (Himachal Pradesh elections result 2022)

58 विधायकों समेत 412 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला- 8 दिसंबर को होने वाली मतगणना में हिमाचल के चुनावी रण मेंं उतरे 412 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा. लेकिन सबसे ज्यादा दांव पर उन उम्मीदवारों की साख होगी, जो मौजूदा विधायक हैं और जनता से एक बार फिर विधायकी मिलने की उम्मीद लगाए बैठे हैं. बीजेपी से लेकर कांग्रेस तक ने लंबी माथापच्ची और मंथन के बाद उम्मीदवारों का चयन किया. दोनों पार्टियों ने मौजूदा विधायकों को भी टिकट दिया है. अब 8 दिसंबर को देखना होगा कि जनता ने कौन-कौन से विधायकों को फिर से चुना है.

बीजेपी ने 11 विधायकों का काटा टिकट: बीजेपी ने 11 विधायकों का टिकट काटा है, जिसमें एक मंत्री हैं. इसके अलावा 2 मंत्रियों की सीट बदली गई है. सुरेश भारद्वाज को शिमला शहरी से कसुम्पटी भेजा गया जबकि राकेश पठानिया को नूरपुर से फतेहपुर भेजा गया. धर्मपुर से महेंद्र सिंह का टिकट कटा लेकिन बेटे रजत ठाकुर को मैदान में उतार दिया गया. बीजेपी ने जिन 11 विधायकों का टिकट काटा था उनमें से कुल्लू जिले की आनी सीट से विधायक किशोरी लाल बागी हुए और आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनावी रण में ताल ठोक दी. इसके अलावा बीजेपी ने दो कैबिनेट मंत्रियों की सीट भी बदल दी थी. शिमला से विधायक सुरेश भारद्वाज को कसुम्पटी और नूरपुर से विधायक राकेश पठानिया को फतेहपुर से टिकट दिया गया.

पढ़ें- Jhanduta Assembly Seat: एक दशक से झंडूता सीट पर BJP दबदबा, क्या इस बार भी जीत बरकरार रख पाएंगे JR Katwal

बीजेपी ने इन विधायकों के काटे थे टिकट

विधानसभा क्षेत्रनाम
आनीकिशोरी लाल
बिलासपुरसुभाष ठाकुर
सरकाघाट कर्नल इंद्र सिंह
करसोगहीरालाल
चंबा पवन नैय्यर
धर्मशाला विशाल नेहरिया
भरमौर जियालाल
द्रंग जवाहर ठाकुर
ज्वालीअर्जुन सिंह
धर्मपुरमहेंद्र सिंह
भोरंजकमलेश कुमारी

बीजेपी के कुल मौजूदा विधायक लड़ रहे हैं- बीजेपी ने 35 मौजूदा विधायकों को टिकट दिया है. इनमें जोगिंदरनगर विधानसभा सीट से साल 2017 में चुनाव जीतने वाले निर्दलीय विधायक प्रकाश राणा का नाम भी शामिल है. चुनाव से पहले इसी साल प्रकाश राणा बीजेपी में शामिल हुए थे.

बीजेपी के कुल ये 35 विधायक फिर से लड़ रहे चुनाव

सीटविधायक का नाम
चौपालबलबीर सिंह वर्मा
मंडीअनिल शर्मा
गगरेट राजेश ठाकुर
कांगड़ा पवन कुमार काजल
नालागढ़ लखविंद्र सिंह राणा
जोगिंदर नगरप्रकाश प्रेम कुमार
सुलह विपिन सिंह परमार
फतेहपुर राकेश पठानिया
सराज जयराम ठाकुर
सुंदरनगरराकेश कुमार
हमीरपुरनरेंद्र ठाकुर
बल्ह (SC)इंद्र सिंह
चुराह (SC) हंसराज
झंडूता (SC)जीत राम कटवाल
जसवां परागपुरबिक्रम सिंह
शाहपुरसरवीण
इंदौरा (SC)रीता देवी
नाहनडॉ. राजीव बिंदल
नाचन (SC )विनोद कुमार
घुमारवीं राजेंद्र गर्ग
नगरोटाअरुण कुमार कुका
देहरारमेश चंद
जयसिंहपुर (SC)रविंद्र कुमार धीमान
कसौली(SC)राजीव सैजल
पच्छाद (SC)रीना
कसुम्पटीसुरेश भारद्वाज
बैजनाथ (SC)मुलख राज
बंजारसुरेंद्र शौरी
लाहौल स्पीति (ST)राम लाल मारकंडा
कुटलैहड़विरेंद्र कंवर
पांवटा साहिबसुखराम
भटियातविक्रम सिंह जरयाल
चिंतपूर्णी (SC)बलबीर सिंह
दूनपरमजीत सिंह पम्मी
मनालीगोविंद सिंह ठाकुर

कांग्रेस ने सभी विधायकों को दिया टिकट: वहीं कांग्रेस के 22 विधायक थे लेकिन चुनाव से पहले कांगड़ा से विधायक पवन काजल औऱ नालागढ़ से विधायक लखविंद्र राणा बीजेपी में शामिल हो गए. बीजेपी ने दोनों को टिकट दिया है. कांग्रेस ने बाकी बचे सभी 20 विधायकों को टिकट दिया था.

कांग्रस के उन 20 विधायकों के नाम जो दोबारा लड़ रहे चुनाव

सीटविधायक का नाम
शिमला ग्रामीण विक्रमादित्य सिंह
पालमपुर आशीष बुटेल
सुजानपुर राजेंद्र सिंह
कुल्लू सुंदर सिंह ठाकुर
सोलन (SC) धनी राम शांडिल्य
बड़सर इंद्र दत्त लखनपाल
नादौन सुखविंद्र सिंह
शिलाई हर्षवर्द्धन चौहान
श्री नैना देवीजीरामलाल ठाकुर
ऊनासतपाल सिंह रायजादा
डलहौजीआशा कुमारी
रोहड़ू (SC)मोहन लाल ब्राक्टा
जुब्बल कोटखाईरोहित ठाकुर
किन्नौर (ST)जगत सिंह नेगी
अर्कीसंजय
रामपुर (SC)नंदलाल
हरोलीमुकेश अग्निहोत्री
फतेहपुरभवानी सिंह पठानिया
कसुम्पटीअनिरुद्ध सिंह
श्री रेणुका जीविजय कुमार

इसके अलावा सीपीएम के विधायक राकेश सिंघा, आनी से बीजेपी के बागी विधायक किशोरी लाल भी चुनाव मैदान में हैं. 2017 में चुनाव जीतने वाले किशोरी लाल को बीजेपी ने टिकट नहीं दिया था जिसके चलते वो निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अलावा कांगड़ा जिले की देहरा सीट से निर्दलीय विधायक होशियार सिंह इस बार भी आजाद प्रत्याशी के रूप में ताल ठोक रहे हैं.

सीटनाम
ठियोगराकेश सिंघा CPI(M)
आनी (SC)किशोरी लाल (IND)
देहरा होशियार सिंह(IND)

कुल मिलाकर इस चुनाव में उतरे 412 उम्मीदवारों में से 58 उम्मीदवार ऐसे हैं जो मौजूदा विधायक भी हैं और अगले 5 साल के लिए जनता के फैसले का इंतजार कर रहे हैं. 8 दिसंबर को ईवीएम खुलेगी और इन माननीयों का भविष्य भी तय हो जाएगा.

शिमला: हिमाचल में चुनावी नतीजों का वक्त जैसे-जैसे करीब आ रहा है वैसे-वैसे उम्मीदवारों की दिलों की धड़कन भी बढ़ रही है. 12 नवंबर को मतदान हुआ और हिमाचल की जनता ने प्रत्याशियों की किस्मत को ईवीएम में कैद कर दिया. अब 8 दिसंबर को मतगणना होनी है. वैसे तो हिमाचल विधानसभा के चुनावी रण में हर प्रत्याशी जीत के इरादे से ही मैदान में उतरा है लेकिन इस सियासी रण में सबसे ज्यादा उन उम्मीदवारों की प्रतिष्ठा दांव पर हैं जो मौजूदा विधायक हैं और आगामी 5 सालों की विधायकी पाने के लिए जनता के बीच गए. (Himachal 58 Re Contestting MLAS) (Himachal Pradesh elections result 2022)

58 विधायकों समेत 412 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला- 8 दिसंबर को होने वाली मतगणना में हिमाचल के चुनावी रण मेंं उतरे 412 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा. लेकिन सबसे ज्यादा दांव पर उन उम्मीदवारों की साख होगी, जो मौजूदा विधायक हैं और जनता से एक बार फिर विधायकी मिलने की उम्मीद लगाए बैठे हैं. बीजेपी से लेकर कांग्रेस तक ने लंबी माथापच्ची और मंथन के बाद उम्मीदवारों का चयन किया. दोनों पार्टियों ने मौजूदा विधायकों को भी टिकट दिया है. अब 8 दिसंबर को देखना होगा कि जनता ने कौन-कौन से विधायकों को फिर से चुना है.

बीजेपी ने 11 विधायकों का काटा टिकट: बीजेपी ने 11 विधायकों का टिकट काटा है, जिसमें एक मंत्री हैं. इसके अलावा 2 मंत्रियों की सीट बदली गई है. सुरेश भारद्वाज को शिमला शहरी से कसुम्पटी भेजा गया जबकि राकेश पठानिया को नूरपुर से फतेहपुर भेजा गया. धर्मपुर से महेंद्र सिंह का टिकट कटा लेकिन बेटे रजत ठाकुर को मैदान में उतार दिया गया. बीजेपी ने जिन 11 विधायकों का टिकट काटा था उनमें से कुल्लू जिले की आनी सीट से विधायक किशोरी लाल बागी हुए और आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनावी रण में ताल ठोक दी. इसके अलावा बीजेपी ने दो कैबिनेट मंत्रियों की सीट भी बदल दी थी. शिमला से विधायक सुरेश भारद्वाज को कसुम्पटी और नूरपुर से विधायक राकेश पठानिया को फतेहपुर से टिकट दिया गया.

पढ़ें- Jhanduta Assembly Seat: एक दशक से झंडूता सीट पर BJP दबदबा, क्या इस बार भी जीत बरकरार रख पाएंगे JR Katwal

बीजेपी ने इन विधायकों के काटे थे टिकट

विधानसभा क्षेत्रनाम
आनीकिशोरी लाल
बिलासपुरसुभाष ठाकुर
सरकाघाट कर्नल इंद्र सिंह
करसोगहीरालाल
चंबा पवन नैय्यर
धर्मशाला विशाल नेहरिया
भरमौर जियालाल
द्रंग जवाहर ठाकुर
ज्वालीअर्जुन सिंह
धर्मपुरमहेंद्र सिंह
भोरंजकमलेश कुमारी

बीजेपी के कुल मौजूदा विधायक लड़ रहे हैं- बीजेपी ने 35 मौजूदा विधायकों को टिकट दिया है. इनमें जोगिंदरनगर विधानसभा सीट से साल 2017 में चुनाव जीतने वाले निर्दलीय विधायक प्रकाश राणा का नाम भी शामिल है. चुनाव से पहले इसी साल प्रकाश राणा बीजेपी में शामिल हुए थे.

बीजेपी के कुल ये 35 विधायक फिर से लड़ रहे चुनाव

सीटविधायक का नाम
चौपालबलबीर सिंह वर्मा
मंडीअनिल शर्मा
गगरेट राजेश ठाकुर
कांगड़ा पवन कुमार काजल
नालागढ़ लखविंद्र सिंह राणा
जोगिंदर नगरप्रकाश प्रेम कुमार
सुलह विपिन सिंह परमार
फतेहपुर राकेश पठानिया
सराज जयराम ठाकुर
सुंदरनगरराकेश कुमार
हमीरपुरनरेंद्र ठाकुर
बल्ह (SC)इंद्र सिंह
चुराह (SC) हंसराज
झंडूता (SC)जीत राम कटवाल
जसवां परागपुरबिक्रम सिंह
शाहपुरसरवीण
इंदौरा (SC)रीता देवी
नाहनडॉ. राजीव बिंदल
नाचन (SC )विनोद कुमार
घुमारवीं राजेंद्र गर्ग
नगरोटाअरुण कुमार कुका
देहरारमेश चंद
जयसिंहपुर (SC)रविंद्र कुमार धीमान
कसौली(SC)राजीव सैजल
पच्छाद (SC)रीना
कसुम्पटीसुरेश भारद्वाज
बैजनाथ (SC)मुलख राज
बंजारसुरेंद्र शौरी
लाहौल स्पीति (ST)राम लाल मारकंडा
कुटलैहड़विरेंद्र कंवर
पांवटा साहिबसुखराम
भटियातविक्रम सिंह जरयाल
चिंतपूर्णी (SC)बलबीर सिंह
दूनपरमजीत सिंह पम्मी
मनालीगोविंद सिंह ठाकुर

कांग्रेस ने सभी विधायकों को दिया टिकट: वहीं कांग्रेस के 22 विधायक थे लेकिन चुनाव से पहले कांगड़ा से विधायक पवन काजल औऱ नालागढ़ से विधायक लखविंद्र राणा बीजेपी में शामिल हो गए. बीजेपी ने दोनों को टिकट दिया है. कांग्रेस ने बाकी बचे सभी 20 विधायकों को टिकट दिया था.

कांग्रस के उन 20 विधायकों के नाम जो दोबारा लड़ रहे चुनाव

सीटविधायक का नाम
शिमला ग्रामीण विक्रमादित्य सिंह
पालमपुर आशीष बुटेल
सुजानपुर राजेंद्र सिंह
कुल्लू सुंदर सिंह ठाकुर
सोलन (SC) धनी राम शांडिल्य
बड़सर इंद्र दत्त लखनपाल
नादौन सुखविंद्र सिंह
शिलाई हर्षवर्द्धन चौहान
श्री नैना देवीजीरामलाल ठाकुर
ऊनासतपाल सिंह रायजादा
डलहौजीआशा कुमारी
रोहड़ू (SC)मोहन लाल ब्राक्टा
जुब्बल कोटखाईरोहित ठाकुर
किन्नौर (ST)जगत सिंह नेगी
अर्कीसंजय
रामपुर (SC)नंदलाल
हरोलीमुकेश अग्निहोत्री
फतेहपुरभवानी सिंह पठानिया
कसुम्पटीअनिरुद्ध सिंह
श्री रेणुका जीविजय कुमार

इसके अलावा सीपीएम के विधायक राकेश सिंघा, आनी से बीजेपी के बागी विधायक किशोरी लाल भी चुनाव मैदान में हैं. 2017 में चुनाव जीतने वाले किशोरी लाल को बीजेपी ने टिकट नहीं दिया था जिसके चलते वो निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अलावा कांगड़ा जिले की देहरा सीट से निर्दलीय विधायक होशियार सिंह इस बार भी आजाद प्रत्याशी के रूप में ताल ठोक रहे हैं.

सीटनाम
ठियोगराकेश सिंघा CPI(M)
आनी (SC)किशोरी लाल (IND)
देहरा होशियार सिंह(IND)

कुल मिलाकर इस चुनाव में उतरे 412 उम्मीदवारों में से 58 उम्मीदवार ऐसे हैं जो मौजूदा विधायक भी हैं और अगले 5 साल के लिए जनता के फैसले का इंतजार कर रहे हैं. 8 दिसंबर को ईवीएम खुलेगी और इन माननीयों का भविष्य भी तय हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.