शिमला: स्वतंत्रता दिवस पर इस बार भी अच्छा आचरण रखने वाले कैदियों की सजा माफ करने को गृह विभाग ने मंजूरी दे दी है. हिमाचल में इस बार 414 कैदियों की पंद्रह दिन से तीन महीने तक की सजा माफ होगी और पांच कैदी रिहा किए जाएंगे.
गृह विभाग ने सजा माफी को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना के बाद जेल विभाग ने तमाम जेलों से सजा माफी की श्रेणी में आने वाले कैदियों का ब्यौरा मांग लिया है. पंद्रह अगस्त को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कैदियों की सजा माफी का ऐलान करेंगे.
बता दें कि हर साल की तरह इस बार भी जेल विभाग ने सरकार को कैदियों की माफी के लिए प्रस्ताव भेजा था. इस पर विचार करने के बाद गृह विभाग ने कैदियों की सजा माफी की अधिसूचना जारी कर दी है.
गृह विभाग के सूत्रों के अनुसार एनडीपीएस और बाल शोषण से जुड़े पॉक्सो एक्ट समेत गंभीर अपराधों में सजा काट रहे अपराधियों की सजा माफ नहीं की जाती. इनके अलावा अलग-अलग अवधि एवं धाराओं में सजा काट रहे कैदियों की अलग-अलग प्रावधानों के तहत रिहाई और पंद्रह दिन से तीन महीने की सजा माफ की जा सकती है.