शिमला: शिमला नगर निगम चुनावों के लिए आज नामांकन वापसी के दिन 5 निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस लिया. इसके साथ ही अब 102 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. एडीएम राहुल चौहान का कहना है कि चुनाव लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह जारी कर दिए गए हैं. चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची इस प्रकार है.
भराड़ी और रुलदू भट्टा: भराड़ी में तीन उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. जितेन्द्र चैधरी, इंडियन नेशनल कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे हैं. मीना चैहान, भारतीय जनता पार्टी की ओर से किस्मत आजमा रही हैं. वहीं, शाम लाल आम आदमी पार्टी की ओर से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, रुलदू भट्टा से भी तीन उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. यहां से सरोज ठाकुर, भारतीय जनता पार्टी से, सत्या वर्मा इंडियन नेशनल कांग्रेस और अतुला सूद आम आदमी पार्टी की ओर से चुनावी मैदान में हैं.
कैथू और अनाडेल: कैथू से कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार आमने-सामने हैं. यहां से कान्ता सुयाल इंडियन नेशनल कांग्रेस से और कमलजीत, भारतीय जनता पार्टी की ओर से चुनावी मैदान में हैं. वहीं, अनाडेल से भी कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार आमने-सामने हैं. यहां से सपना कश्यप भारतीय जनता पार्टी से और उर्मिला कश्यप इंडियन नेशनल कांग्रेस से चुनावी मैदान में हैं.
समरहिल और टुटू: समरहिल में चार उम्मीदवार चुनावी मैदान में किस्मत आजमाने उतरे हैं. शैली शर्मा भारतीय जनता पार्टी से, जगदीश ठाकुर इंडियन नेशनल कांग्रेस से, वीरेंद्र ठाकुर सीपीआईएम से और बाबूराम नाहर आम आदमी पार्टी से चुनावी मैदान में हैं. वहीं, टुटू से तीन उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. मीनाक्षी गोयल भारतीय जनता पार्टी से मोनिका भारद्वाज इंडियन नेशनल कांग्रेस से और दीक्षा ठाकुर सीपीआईएम से चुनावी मैदान में हैं.
मज्याठ और बालूगंज: मज्याठ से दो उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. यहां से अनिता शर्मा इंडियन नेशनल कांग्रेस से और निर्मला चैहान भारतीय जनता पार्टी से चुनावी मैदान में हैं. वहीं, बालूगंज से तीन उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. किरण बाबा भारतीय जनता पार्टी से, दलीप थापा इंडियन नेशनल कांग्रेस से और राम गोपाल आम आदमी पार्टी से चुनावी मैदान में हैं.
कच्चीघाटी और टूटीकंडी: कच्चीघाटी में अलका कंवर भारतीय जनता पार्टी से, किरण शर्मा इंडियन नेशनल कांग्रेस से और सरिता सिंह आम आदमी पार्टी से चुनावी मैदान में हैं. वहीं, टूटीकंडी में उमा इंडियन नेशनल कांग्रेस से, रितु गौतम भारतीय जनता पार्टी से और रमला बिजलवान आम आदमी पार्टी से चुनावी मैदान में हैं.
नाभा और फागली: नाभा में सिमी नंदा इंडियन नेशनल कांग्रेस से और हिमा देवी भारतीय जनता पार्टी से चुनावी मैदान में आमने-सामने हैं. वहीं, फागली में कल्याण चन्द धीमान भारतीय जनता पार्टी से रूप चन्द इंडियन नेशनल कांग्रेस से धीरज आम आदमी पार्टी से चुनावी मैदान में हैं.
कृष्णा नगर और राम बाजार: कृष्णा नगर में 6 उम्मीदावार चुनावी मैदान में हैं. बीटू कुमार भारतीय जनता पार्टी से, अनिता आम आदमी पार्टी से, राज पाल निर्दलीय, अमित सीपीआई(एम) से, विप्पन सिंह इंडियन नेशनल कांग्रेस से और सोहन लाल निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में हैं. वहीं, राम बाजार में सुनन्दा करोल भारतीय जनता पार्टी से और सुषमा कुठियाला इंडियन नेशनल कांग्रेस से चुनावी मैदान में आमने सामने हैं.
लोअर बाजार और जाखू: लोअर बाजार में भारती सूद भारतीय जनता पार्टी से, मीरा कुकरेजा आम आदमी पार्टी से और उमंग बांगा इंडियन नेशनल कांग्रेस से चुनावी मैदान में हैं. वहीं, जाखू में राजन अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी से और अतुल गोतम इंडियन नेशनल कांग्रेस से चुनावी मैदान में आमने सामने हैं.
बैनमोर और इंजनघर: बैनमोर में अनूप वैद भारतीय जनता पार्टी से, शीनम, इंडियन नेशनल कांग्रेस से और अपूर्व शर्मा आम आदमी पार्टी से चुनावी मैदान में हैं. वहीं, इंजनघर में आरती चैहान निर्दलीय, सुधीर आम आदमी पार्टी से, विकास थापटा भारतीय जनता पार्टी से और अंकुश वर्मा इंडियन नेशनल कांग्रेस से चुनावी मैदान में हैं.
सजौंली चौक, अप्पर ढली और लोअर ढली: सजौंली चौक में सत्या कौन्डल भारतीय जनता पार्टी से और ममता चन्देल इन्डियन नेशनल कांग्रेस से चुनावी मैदान में आमने सामने हैं. वहीं, प्पर ढली में नरेन्द्र चैहान इंडियन नेशनल कांग्रेस से और कमलेश भारतीय जनता पार्टी से चुनावी मैदान में आमने सामने हैं. वहीं, विशाखा मोदी इन्डियन नेशनल कांग्रेस से और संगीता भारतीय जनता पार्टी से चुनावी मैदान में आमने सामने हैं.
शांति विहार और भट्टाकुफर : शांति विहार में विनीत शर्मा इन्डियन नेशनल कांग्रेस से देवेन्दर शर्मा भारतीय जनता पार्टी से और हरविंदर सिंहआम आदमी पार्टी से चुनावी मैदान में हैं. वहीं, भट्टाकुफर में नरेन्दर ठाकुर, इन्डियन नेशनल कांग्रेसऔर सुशांत चैहान भारतीय जनता पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं.
सांगटी, मल्याणा और पंथाघाटी: सांगटी में कमल किशोर ठाकुर भारतीय जनता पार्टी से, कुलदीप ठाकुर, इंडियन नेशनल कांग्रेस, गुरुनाम सिंह आम आदमी पार्टी से और कपिल देव सीपीआईएम से चुनावी मैदान में हैं. वहीं, मल्याणा में अम्बिका ठाकुरभारतीय जनता पार्टी से, शांता वर्मा इंडियन नेशनल कांग्रेस से और विमला देवी आम आदमी पार्टी से चुनावी मैदान में हैं. वहीं, पंथाघाटी में कुसुम चौहान इंडियन नेशनल कांग्रेस से, नेहा ठाकुर निर्दलीय, कुसुम ठाकुरभारतीय जनता पार्टी से और तरूण मिश्रा, आम आदमी पार्टी से चुनावी मैदान में हैं.
कसुम्पटी और छोटा शिमला: कसुम्पटी में रचना शर्मा भारतीय जनता पार्टी से, लक्ष्मी चैहान इंडियन नेशनल कांग्रेस से और संगीता आम आदमी पार्टी से मैदान में हैं. वहीं, छोटा शिमला में सुरेन्द्र चैहान इन्डियन नेशनल कांग्रेस से, संजीव लाल आम आदमी पार्टी से और संजीव चौहान (पिंकू) भारतीय जनता पार्टी चुनावी मैदान में हैं.
विकासनगर और कंगनाधार: विकासनगर में रमा कुमारी भारतीय जनता पार्टी से, सोनम पंवार आम आदमी पार्टी से, रचना भारद्वाज इन्डियन नेशनल कांग्रेस से और मंजुला चौहान निर्दलीय चुनावी मैदान में हैं. वहीं, कंगनाधार में रेनू चौहानभारतीय जनता पार्टी से, दिना नाथ शर्मानिर्दलीय, जीवन कुमार शर्माआम आदमी पार्टी से और राम रत्न वर्मा इन्डियन नेशनल कांग्रेस से चुनावी मैदान में हैं.
पटयोग और न्यू शिमला: पटयोग में आशा शर्मा भारतीय जनता पार्टी से, हरीश कुमार निर्दलीय और दीपक रोहाल इन्डियन नेशनल कांग्रेस से चुनावी मैदान में हैं. वहीं, न्यू शिमला में निशा ठाकुर भारतीय जनता पार्टी से, कुसुम लता ठाकुर इन्डियन नेशनल कांग्रेस से और सत्या भरयालआम आदमी पार्टी से चुनावी मैदान में हैं.
खलीनी और कनलोग: खलीनी में चमन प्रकाश इंडियन नेशनल कांग्रेस से, दलीप सिंहआम आदमी पार्टी से और पूर्णमल भारतीय जनता पार्टी से चुनावी मैदानम ें हैं. वहीं, कनलोग में आरती शर्मा निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रही हैं. वहीं, आलोक पठानिया, इंडियन नेशनल कांग्रेस और बृज सूद भारतीय जनता पार्टी की ओर से चुनाव लड़ रहे हैं. अनिल कौंडल भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में हैं.
ये भी पढ़ें: MC Shimla Election: नगर निगम शिमला का पद अबकी बार ओपन, कांग्रेस या भाजपा में से कौन बनाएगा अपना मेयर!