ETV Bharat / state

हिमाचल में बीजेपी ने कुछ इस तरह मनाया पार्टी का स्थापना दिवस

author img

By

Published : Apr 6, 2020, 7:57 PM IST

सीएम जयराम ने बीजेपी के 40वें स्थापना दिवस के अवसर पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीन दयाल उपाध्याय के छायाचित्रों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि वर्ष 1980 में 6 अप्रैल को विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बीजेपी का गठन किया गया था.

40th Foundation Day of BJP, बीजेपी का स्थापना दिवस
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पुष्प अर्पित करते हुए

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ओक ओवर में भाजपा के 40वें स्थापना दिवस के अवसर पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीन दयाल उपाध्याय के छायाचित्रों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि वर्ष 1980 में 6 अप्रैल को विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बीजेपी का गठन किया गया था.

जयराम ठाकुर ने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के आहवान पर भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता आज एक समय के भोजन का त्याग करेगा व उन अभावग्रस्त बन्धुओं को स्मरण करते हुए उन्हें सहयोग करेगा. उन्होंने कहा कि जिस पार्टी में एक भी राज्य से सरकार नहीं थी आज अनेक राज्यों में सरकारों का सफल संचालन कर चुकी है.

वीडियो.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि हमें गर्व है कि भाजपा राष्ट्रीयता के विचारों पर काम करने वाली पार्टी है, जो कार्यकर्ता आधारित पार्टी है. जहां सामान्य सा कार्यकर्ता देश का प्रधानमंत्री, प्रदेश का मुख्यमंत्री व पार्टी का देश व प्रदेश का अध्यक्ष बन सकता है.

भाजपा के प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल एवं संगठन मंत्री पवन राणा ने भाजपा प्रदेश कार्यालय दीप कमल चक्कर में ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया और उसके बाद भाजपा के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी को पुष्पांजलि अर्पित की.

भाजपा के स्थापना दिवस पर भाजपा महिला मोर्चा ने पूरे प्रदेश में आज स्वयं सदस्यों द्वारा बनाए हुए कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क का वितरण किया. इसी कड़ी में शिमला महिला मोर्चा ने सब्जी मंडी में जनता को मास्क का वितरण किया और कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पुष्प अर्पित करते हुए
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पुष्प अर्पित करते हुए

भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को स्थापना दिवस के पर्व को झंडा दिवस के रूप में भी मनाया और सभी कार्यकर्ताओं ने अपने अपने घर पर भारतीय जनता पार्टी का ध्वजारोहण किया साथ ही सभी कार्यकर्ताओं ने भाजपा के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं दीनदयाल उपाध्याय को पुष्पांजलि अर्पित की.

ये भी पढ़ें- COVID-19: अब थूकने वालों की नहीं खैर, दर्ज होगा हत्या की कोशिश का केस

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ओक ओवर में भाजपा के 40वें स्थापना दिवस के अवसर पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीन दयाल उपाध्याय के छायाचित्रों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि वर्ष 1980 में 6 अप्रैल को विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बीजेपी का गठन किया गया था.

जयराम ठाकुर ने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के आहवान पर भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता आज एक समय के भोजन का त्याग करेगा व उन अभावग्रस्त बन्धुओं को स्मरण करते हुए उन्हें सहयोग करेगा. उन्होंने कहा कि जिस पार्टी में एक भी राज्य से सरकार नहीं थी आज अनेक राज्यों में सरकारों का सफल संचालन कर चुकी है.

वीडियो.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि हमें गर्व है कि भाजपा राष्ट्रीयता के विचारों पर काम करने वाली पार्टी है, जो कार्यकर्ता आधारित पार्टी है. जहां सामान्य सा कार्यकर्ता देश का प्रधानमंत्री, प्रदेश का मुख्यमंत्री व पार्टी का देश व प्रदेश का अध्यक्ष बन सकता है.

भाजपा के प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल एवं संगठन मंत्री पवन राणा ने भाजपा प्रदेश कार्यालय दीप कमल चक्कर में ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया और उसके बाद भाजपा के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी को पुष्पांजलि अर्पित की.

भाजपा के स्थापना दिवस पर भाजपा महिला मोर्चा ने पूरे प्रदेश में आज स्वयं सदस्यों द्वारा बनाए हुए कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क का वितरण किया. इसी कड़ी में शिमला महिला मोर्चा ने सब्जी मंडी में जनता को मास्क का वितरण किया और कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पुष्प अर्पित करते हुए
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पुष्प अर्पित करते हुए

भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को स्थापना दिवस के पर्व को झंडा दिवस के रूप में भी मनाया और सभी कार्यकर्ताओं ने अपने अपने घर पर भारतीय जनता पार्टी का ध्वजारोहण किया साथ ही सभी कार्यकर्ताओं ने भाजपा के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं दीनदयाल उपाध्याय को पुष्पांजलि अर्पित की.

ये भी पढ़ें- COVID-19: अब थूकने वालों की नहीं खैर, दर्ज होगा हत्या की कोशिश का केस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.