ETV Bharat / state

हिमाचल में वन विभाग में भारी फेरबदल, सुक्खू सरकार ने बदले 40 आईएफएस व एचपीएफएस अफसर - himachal pradesh news

हिमाचल सरकार ने वन विभाग में भारी फेरबदल किया है. सरकार 40 आईएफएस व एचपीएफएस अफसर बदले हैं. अमिताभ गौतम प्रिंसिपल सीसीएफ के पद पर प्रमोट भी हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर...(Forest Officers Transferred In Himachal)

Forest Officers Transferred In Himachal
Forest Officers Transferred In Himachal
author img

By

Published : Feb 14, 2023, 9:47 PM IST

शिमला: हिमाचल की सुखविंदर सिंह सरकार ने राज्य वन विभाग में भारी फेरबदल किया है. सरकार ने मंगलवार को भारतीय वन सेवा व हिमाचल वन सेवा के चालीस अफसरों को तबदील किया है. इनमें से 21 अफसर भारतीय वन सेवा के हैं और 19 अफसर राज्य वन सेवा के शामिल हैं. ट्रांसफर किए गए भारतीय वन सेवा के 21 अधिकारियों में 1989 कैडर के आईएफएस अफसर अमिताभ गौतम को पीसीसीएफ प्लानिंग ह्यूमन रिसोर्स का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है. अमिताभ गौतम प्रिंसिपल सीसीएफ के पद पर प्रमोट भी हुए हैं.

इसके अलावा राजेश एक्का जो पीसीसीएफ रिसर्च एंड ट्रेनिंग का कार्यभार संभाल रहे हैं, उन्हें फॉरेस्ट मैनेजमेंट में लगाया है. वे इस पद से एसके काप्टा को भारमुक्त करेंगे. वहीं, एसके काप्टा (एपीसीसीएफ फॉरेस्ट मैनेजमेंट) को एपीसीसीएफ फाइनांस का जिम्मा दिया गया है. वे इको टूरिज्म और पब्लिसिटी का काम भी अतिरिक्त कार्यभार के तौर पर देखते रहेंगे. इसी तरह 1996 बैच के आईएफएस अधिकारी प्रदीप कुमार (सीसीएफ मैनेजमेंट) हमीरपुर को एपीसीसीएफ रिसर्च एंड ट्रेनिंग सुन्दरनगर में प्रमोशन मिली है. इसी बैच के अधिकारी हर्षवर्धन एपीसीसीएफ वर्किंग, मैनेजमेंट प्लान को फॉरेस्ट कंजरवेशन एक्ट की जिम्मेदारी दी गई है.

वर्ष 2000 बैच के आईएएफएस अफसर राजेश शर्मा को अपने मूल विभाग के अलावा अन्य विभाग से वापस लौटने पर वन निगम (साउथ) का निदेशक बनाया गया है. इसी तरह वसंत किरण बाबू को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने पर कंजरवेटर फॉरेस्ट टेरिटोरियल शिमला लगाया है. डिप्टी कंजरवेटर्स फॉरेस्ट रैंक के अफसरों में मृत्युंजय माधव को फॉरेस्ट टेरिटोरियल ऊना सेे शिमला, कुनाल अंगरिश को पांवटा से सोलन, याशुदीप सिंह को नालागढ़ से धर्मशाला, रमन शर्मा शिमला में पब्लिसिटी से प्रोजेक्ट डायरेक्टर जाइका, नरेंद्र प्रकाश मंडी से डलहौजी, सौरभ को नाहन से सुंदरनगर, ऐश्वर्य राज पार्वती वैली से पांवटा साहिब, मंदर उमेश ज्वारे को ट्रेनिंग से लौटने पर भरमौर, अनिकेत मारूति को ट्रेनिंग के बाद लाहौल, कृतज्ञ कुमार को चंबा तथा प्रवीण कुमार को बंजार से पार्वती वैली के लिए भेजा गया है. सुशील कुमार को बिलासपुर से ऊना तथा संजीव शर्मा को धर्मशाला से नालागढ़ के लिए बदला गया है.

वहीं, हिमाचल प्रदेश फॉरेस्ट सर्विस कॉडर में सरकार ने 19 अधिकारियों को बदला है. इनमें 9 अफसर डीएफओ रैंक के हैं. बाकी दस अधिकारी डिप्टी प्रोजेक्ट अधिकारी व प्रोजेक्ट अधिकारी स्तर के हैं. कुल नौ डीएफओ में रेणू सेजल को पॉलिसी एंड लॉ शिमला से फॉरेस्ट यूटिलाइजेशन शिमला में तैनाती दी गई है. इसके अलावा श्रेष्ठा नंद को सोलन से हमीरपुर, कमल भारती को डलहौजी से मंडी, नरेंद्र सिंह को भरमौर से चौपाल, सुभाष चंद पराशर को सुंदरनगर से नाहन, दिनेश शर्मा को लाहौल से धर्मशाला, प्रदीप कुमार को नाहन से ठियोग भेजा गया है.

संजय कुमार धर्मशाला से चंबा, राजीव कुमार बिलासपुर से मंडी, राम पाल चंबा से धर्मशाला, अजय कुमार मंडी से चंबा, राजेश कुमार शर्मा जाइका शिमला से शहरी शिमला, सरोज वर्मा एसीएफ पब्लिसिटी से डीएफओ मुख्यालय, राजीव कुमार चंबा से मु यालय शिमला, दिनेश पॉल शिमला से बिलासपुर, शीतल शर्मा कंजरवेटर कार्यालय से मुख्यालय, मनोज को कुल्लू से सिराज, अमित शर्मा को चंबा से धर्मशाला तथा जंगवीर सिंह दुलटा को सावड़ा से बिलासपुर भेजा गया है. वहीं, हिमाचल कैडर के 1993 बैच के आईएएस अधिकारी केके पंत को केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय की सिफारिश पर प्रफोर्मा प्रमोशन दी है. वे इस समय केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं. राज्य सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है.

ये भी पढ़ें: सीमेंट विवाद का नहीं निकला कोई हल, ट्रक ऑपरटेर और अडानी समूह मालभाड़े पर अड़े

शिमला: हिमाचल की सुखविंदर सिंह सरकार ने राज्य वन विभाग में भारी फेरबदल किया है. सरकार ने मंगलवार को भारतीय वन सेवा व हिमाचल वन सेवा के चालीस अफसरों को तबदील किया है. इनमें से 21 अफसर भारतीय वन सेवा के हैं और 19 अफसर राज्य वन सेवा के शामिल हैं. ट्रांसफर किए गए भारतीय वन सेवा के 21 अधिकारियों में 1989 कैडर के आईएफएस अफसर अमिताभ गौतम को पीसीसीएफ प्लानिंग ह्यूमन रिसोर्स का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है. अमिताभ गौतम प्रिंसिपल सीसीएफ के पद पर प्रमोट भी हुए हैं.

इसके अलावा राजेश एक्का जो पीसीसीएफ रिसर्च एंड ट्रेनिंग का कार्यभार संभाल रहे हैं, उन्हें फॉरेस्ट मैनेजमेंट में लगाया है. वे इस पद से एसके काप्टा को भारमुक्त करेंगे. वहीं, एसके काप्टा (एपीसीसीएफ फॉरेस्ट मैनेजमेंट) को एपीसीसीएफ फाइनांस का जिम्मा दिया गया है. वे इको टूरिज्म और पब्लिसिटी का काम भी अतिरिक्त कार्यभार के तौर पर देखते रहेंगे. इसी तरह 1996 बैच के आईएफएस अधिकारी प्रदीप कुमार (सीसीएफ मैनेजमेंट) हमीरपुर को एपीसीसीएफ रिसर्च एंड ट्रेनिंग सुन्दरनगर में प्रमोशन मिली है. इसी बैच के अधिकारी हर्षवर्धन एपीसीसीएफ वर्किंग, मैनेजमेंट प्लान को फॉरेस्ट कंजरवेशन एक्ट की जिम्मेदारी दी गई है.

वर्ष 2000 बैच के आईएएफएस अफसर राजेश शर्मा को अपने मूल विभाग के अलावा अन्य विभाग से वापस लौटने पर वन निगम (साउथ) का निदेशक बनाया गया है. इसी तरह वसंत किरण बाबू को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने पर कंजरवेटर फॉरेस्ट टेरिटोरियल शिमला लगाया है. डिप्टी कंजरवेटर्स फॉरेस्ट रैंक के अफसरों में मृत्युंजय माधव को फॉरेस्ट टेरिटोरियल ऊना सेे शिमला, कुनाल अंगरिश को पांवटा से सोलन, याशुदीप सिंह को नालागढ़ से धर्मशाला, रमन शर्मा शिमला में पब्लिसिटी से प्रोजेक्ट डायरेक्टर जाइका, नरेंद्र प्रकाश मंडी से डलहौजी, सौरभ को नाहन से सुंदरनगर, ऐश्वर्य राज पार्वती वैली से पांवटा साहिब, मंदर उमेश ज्वारे को ट्रेनिंग से लौटने पर भरमौर, अनिकेत मारूति को ट्रेनिंग के बाद लाहौल, कृतज्ञ कुमार को चंबा तथा प्रवीण कुमार को बंजार से पार्वती वैली के लिए भेजा गया है. सुशील कुमार को बिलासपुर से ऊना तथा संजीव शर्मा को धर्मशाला से नालागढ़ के लिए बदला गया है.

वहीं, हिमाचल प्रदेश फॉरेस्ट सर्विस कॉडर में सरकार ने 19 अधिकारियों को बदला है. इनमें 9 अफसर डीएफओ रैंक के हैं. बाकी दस अधिकारी डिप्टी प्रोजेक्ट अधिकारी व प्रोजेक्ट अधिकारी स्तर के हैं. कुल नौ डीएफओ में रेणू सेजल को पॉलिसी एंड लॉ शिमला से फॉरेस्ट यूटिलाइजेशन शिमला में तैनाती दी गई है. इसके अलावा श्रेष्ठा नंद को सोलन से हमीरपुर, कमल भारती को डलहौजी से मंडी, नरेंद्र सिंह को भरमौर से चौपाल, सुभाष चंद पराशर को सुंदरनगर से नाहन, दिनेश शर्मा को लाहौल से धर्मशाला, प्रदीप कुमार को नाहन से ठियोग भेजा गया है.

संजय कुमार धर्मशाला से चंबा, राजीव कुमार बिलासपुर से मंडी, राम पाल चंबा से धर्मशाला, अजय कुमार मंडी से चंबा, राजेश कुमार शर्मा जाइका शिमला से शहरी शिमला, सरोज वर्मा एसीएफ पब्लिसिटी से डीएफओ मुख्यालय, राजीव कुमार चंबा से मु यालय शिमला, दिनेश पॉल शिमला से बिलासपुर, शीतल शर्मा कंजरवेटर कार्यालय से मुख्यालय, मनोज को कुल्लू से सिराज, अमित शर्मा को चंबा से धर्मशाला तथा जंगवीर सिंह दुलटा को सावड़ा से बिलासपुर भेजा गया है. वहीं, हिमाचल कैडर के 1993 बैच के आईएएस अधिकारी केके पंत को केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय की सिफारिश पर प्रफोर्मा प्रमोशन दी है. वे इस समय केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं. राज्य सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है.

ये भी पढ़ें: सीमेंट विवाद का नहीं निकला कोई हल, ट्रक ऑपरटेर और अडानी समूह मालभाड़े पर अड़े

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.