ETV Bharat / state

चंडीगढ़ से इन 4 जिलों के लोगों की कल होगी घर वापसी, पहले चरण में आए 1314 हिमाचली - himachal news

4 मई को चंडीगढ़ से बिलासपुर, मंडी, कुल्लू और लाहौल स्पीति के लोगों को निकाला जाएगा. वहीं, पांच मई को शिमला, सोलन, किन्नौर और सिरमौर के लोगों को निकाला जाएगा. रविवार को कांगड़ा, हमीरपुर, ऊना और चंबा के 1314 लोगों को हिमाचल लाया गया.

चंडीगढ़ से हिमाचल के लोगों की घर वापसी
चंडीगढ़ से हिमाचल के लोगों की घर वापसी
author img

By

Published : May 3, 2020, 8:02 PM IST

शिमला: चंडीगढ़ ट्राई-सिटी में फंसे1314 लोगों को हिमाचल पथ परिवहन निगम की 51 बसों में शनिवार को हिमाचल लाया गया. इनमें कांगड़ा जिला के 609, हमीरपुर के 335, ऊना जिला के 132 और चंबा जिला के 238 लोग शामिल हैं.

ट्राई-सिटी में फंसे अन्य जिलों के लोगों को सोमवार को वापस लाया जाएगा. 4 मई को चंडीगढ़ से बिलासपुर, मंडी, कुल्लू और लाहौल स्पीति के लोगों को निकाला जाएगा. वहीं, पांच मई को शिमला, सोलन, किन्नौर और सिरमौर के लोगों को निकाला जाएगा.

प्रदेश में आने वाले सभी लोगों की चिकित्सा जांच की जाएगी, जिसके बाद सभी लोगों को होम क्वारंटाइन किया जाएगा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के लोगों के सहयोग और सरकार के सामूहिक प्रयास से हिमाचल जल्द ही कोरोना मुक्त राज्य बन जाएगा.

ऐसे में बाहरी राज्यों से आए प्रत्येक व्यक्ति पर कड़ी निगरानी रखना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थानों और शहरी स्थानीय निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधियों की जिम्मेदारी होगी कि वे यह सुनिश्चित करें कि उनके गांव/वार्ड में प्रवेश करने वाले लोग होम क्वारंटीन का सख्ती से पालन करें.

सीएम ने अपील की है कि खासकर रेड और ऑरेंज जोन से आने वाले लोग विशेष तौर पर होम क्वारंटाइन का पालन करते हुए लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखें.

मुख्यमंत्री ने कहा कि विशेष रूप से ग्रीन जोन में आर्थिक गतिविधियां शुरू की गई हैं और आवश्यक वस्तुओं तथा कृषि उपकरणों की सुचारू आवाजाही पर विशेष बल दिया जा रहा है. कर्फ्यू के दौरान दुकानों को कुछ शर्तों के साथ खोलने की अनुमति दी गई है, इसलिए ये सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि प्रभावी सामाजिक दूरी बनी रहे और सभी फेस मास्क और सेनिटाइजर का प्रयोग करें.

शिमला: चंडीगढ़ ट्राई-सिटी में फंसे1314 लोगों को हिमाचल पथ परिवहन निगम की 51 बसों में शनिवार को हिमाचल लाया गया. इनमें कांगड़ा जिला के 609, हमीरपुर के 335, ऊना जिला के 132 और चंबा जिला के 238 लोग शामिल हैं.

ट्राई-सिटी में फंसे अन्य जिलों के लोगों को सोमवार को वापस लाया जाएगा. 4 मई को चंडीगढ़ से बिलासपुर, मंडी, कुल्लू और लाहौल स्पीति के लोगों को निकाला जाएगा. वहीं, पांच मई को शिमला, सोलन, किन्नौर और सिरमौर के लोगों को निकाला जाएगा.

प्रदेश में आने वाले सभी लोगों की चिकित्सा जांच की जाएगी, जिसके बाद सभी लोगों को होम क्वारंटाइन किया जाएगा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के लोगों के सहयोग और सरकार के सामूहिक प्रयास से हिमाचल जल्द ही कोरोना मुक्त राज्य बन जाएगा.

ऐसे में बाहरी राज्यों से आए प्रत्येक व्यक्ति पर कड़ी निगरानी रखना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थानों और शहरी स्थानीय निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधियों की जिम्मेदारी होगी कि वे यह सुनिश्चित करें कि उनके गांव/वार्ड में प्रवेश करने वाले लोग होम क्वारंटीन का सख्ती से पालन करें.

सीएम ने अपील की है कि खासकर रेड और ऑरेंज जोन से आने वाले लोग विशेष तौर पर होम क्वारंटाइन का पालन करते हुए लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखें.

मुख्यमंत्री ने कहा कि विशेष रूप से ग्रीन जोन में आर्थिक गतिविधियां शुरू की गई हैं और आवश्यक वस्तुओं तथा कृषि उपकरणों की सुचारू आवाजाही पर विशेष बल दिया जा रहा है. कर्फ्यू के दौरान दुकानों को कुछ शर्तों के साथ खोलने की अनुमति दी गई है, इसलिए ये सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि प्रभावी सामाजिक दूरी बनी रहे और सभी फेस मास्क और सेनिटाइजर का प्रयोग करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.