शिमलाः आज हिमाचल विधानसभा मॉनसून सत्र का तीसरा दिन है. दूसरे दिन भी विपक्ष के हंगामें और वॉकआउट के बाद आज भी सत्र के हंगामापूर्ण रहने के आसार हैं. आज सदन में डलहौजी से विधायक आशा कुमारी चंबा जिला में लगने वाले सीमेंट प्लांट की वर्तमान स्थिति के बारे सरकार को घेरने की कोशिश करेंगी.
इसके अलावा नादौन से विधायक सुखविंद्र सिंह सुक्खू प्रदेश में बनने वाले हेलीपोर्ट से संबंधित प्रश्न पूछेंगे. स्वास्थ्य विभाग में रिक्तियों और भर्तियों को लेकर रोहड़ू से विधायक मोहन लाल ब्राक्टा और नाचन से विधायक विनोद कुमार प्रश्न पूछेंगे.
कुल्लू से विधायक सुंदर सिंह ठाकुर प्रदेश में पर्यटकों की संख्या के उपर प्रश्न पूछेंगे. सरकाघाट से विधायक कर्नल इंद्र सिंह वोकेशनल टीचर्स के वेतन में विसंगतियों पर प्रश्न पूछेंगे. नियम-62 के तहत भाजपा के मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा प्रदेश में बागवानों को टेलीस्कोपिक कार्टन से हो रही और यूनिवर्सल कार्टन की समय पर आपूर्ति न होने से उत्पन्न स्थित पर ध्यान आकर्षित करेंगे.
इसके अलावा कांग्रेस विधायक हर्षवर्धन चौहान प्रदेश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं से उत्पन्न स्थिति पर नियम 130 के तहत प्रस्ताव रखेंगे. भाजपा विधायक नरेंद्र ठाकुर हिम केयर और सहारा योजनाओं पर प्रस्ताव रखेंगे. वहीं, स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार आईजीएमसी में हुए सफल किडनी ट्रांसप्लांट को लेकर अपना वक्तव्य देंगे.