भोजन अवकाश के बाद प्रदेश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं से उत्पन्न स्थिति पर नियम 130 के तहत चर्चा हो रही है.
मॉनसून सत्र LIVE: अगले सेब सीजन से टेलीस्कोपिक एप्पल कार्टन की जगह इस्तेमाल होंगे यूनिवर्सल कार्टन - himachal assembly monsoon session Live
14:30 August 21
13:52 August 21
भोजन अवकाश के बाद कांग्रेस विधायक हर्षवर्धन चौहान प्रदेश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं से उत्पन्न स्थिति पर नियम 130 के तहत प्रस्ताव रखेंगे. भाजपा विधायक नरेंद्र ठाकुर 'हिम केयर' और 'सहारा' योजनाओं पर प्रस्ताव रखेंगे.
13:03 August 21
भोजन अवकाश
13:01 August 21
अगले सेब सीजन में टेलीस्कोपिक एप्पल कार्टन की जगह प्रयोग होंगी यूनिवर्सल कार्टन. नरेंद्र बरागटा के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जवाब में बागवानी मंत्री महेंद्र ठाकुर ने किया ऐलान. टेलीस्कोपिक कार्टन से हो रहा बागवानों को नुकसान. सेब पैकिंग के लिए प्रयुक्त होंगी अगले सीजन में अब यूनिवर्सल कार्टन.
12:27 August 21
विधायक राकेश पठानिया ने सदन में पूछा कि क्या सरकार NGT के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी जिसमें रिवरबेड के 100 मीटर दायरे में स्टोन क्रशर लगाने पर बैन है. जिसके जवाब में उद्योग मंत्री ने कहा कि सरकार ऐसा करने जा रही है.
12:12 August 21
सभी 68 विधानसभाओं में बनेगा हेलिपैड. इस पर विधानसभा अध्यक्ष बिंदल ने मुस्कुराते हुए कहा कि नाहन में भी हेलीपैड नहीं है. इस बीच सुक्खू ने अनुपूरक सवाल के जरिये पूछा कि सवाल हेलीपोर्ट का है हेलीपैड का नहीं. सुक्खू ने कहा, सभी जिला मुख्यालयों में हों हेलीपोर्ट. जिसके जवाब में सीएम ने कहाकि एक होलीपोर्ट पर काफी पैसा खर्च होता है अगर संभावना हुई तो जरूर करेंगे.
12:02 August 21
सदन में सीएम जयराम का बड़ा एलान. संजौली में अक्टूबर महीने में तैयार होगा हेलीपैड. अब तक शिमला में हेलीपैड नहीं था, एकमात्र हेलीपैड अनाडेल सेना के पास था.
11:59 August 21
पूर्व कांग्रेस अध्य़क्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने हेलीपोर्ट निर्माण को लेकर किया सवाल. जिसके जवाब में सीएम ने कहा कि प्रदेश में छह हेलीपोर्ट निर्माण प्रस्तावित. उड़ान योजना के तहत 6 हेलीपोर्ट मंजूर हुए हैं. इनका विवरण है.
1. बनरेड़ू (संजौली-ढली बाई पास), शिमला
2. रामपुर, जिला शिमला
3. झाकड़ी, जिला शिमला
4.कांगनीधार, जिला मंडी
5. बद्दी, जिला सोलन
6. मनाली (सासे), जिला कुल्लू
11:55 August 21
प्रश्नकाल के दौरान बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी ने अपने निर्वाचन हलके में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति पर सवाल किया जिसका जवाब स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने दिया. परमार ने कहा कि बंजार में कुल 19 पद खाली हैं और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर भरा जाएगा.
11:51 August 21
प्रश्नकाल में सीएम जयराम ने रीता धीमान के सवाल का जवाब दिया. इसके अलावा चंबा में सीमेंट प्लांट को लेकर डलहौजी विधायक आशा कुमारी के सवाल का उद्योग मंत्री ने दिया जवाब.
11:33 August 21
सीएम ने कहा कि एसपी 28 अगस्त से 4 अक्टूबर तक हैदराबाद में ट्रेनिंग पर रहेंगे. अब विपक्ष के सारे संदेह दूर होने चाहिए. इसके बाद ऊना मामले पर विपक्ष का गतिरोध टूटा. सीएम के जवाब से विपक्ष संतुष्ट.
11:30 August 21
सीएम अब ऊना मामले में बोल रहे हैं. सीएम ने कहा कि विपक्ष उनकी बात को गलत तरीके से ले रहा है. जब वो इस मसले पर बात करते हैं तो विपक्ष हमेशा सदन के बाहर होता है. सीएम ने कहा कि माफिया के खिलाफ सभी हैं और एक विधायक की गरिमा की भी सभी सम्मान करते हैं. सीएम ने कहा कि ऊना प्रकरण में जांच का जिम्मा सीआईडी को दे दिया है. जांच निष्पक्ष होगी.
11:28 August 21
अग्निहोत्री ने कहा कि सीएम ने ऊना मामले में जांच का एलान किया. हालांकि सरकार ने एसपी को लेकर कोई फैसला नहीं लिया. हमारा मसला तभी हल होगा अगर एसपी को हटाया जाए.
11:19 August 21
हिमाचल विधानसभा मॉनसून सत्र की कार्यवाही
हिमाचल विधानसभा के तीसरे दिन की कार्यवाही 11:00 बजे शुरू. प्रश्नकाल से पहले ही खड़े हुए मुकेश. नेता विपक्ष ने सरकार पर उठाए सवाल. कहा- दो दिन से जब हाउस से चले जाते हैं तो सत्ता पक्ष कहता है कि विपक्ष माफिया के साथ खड़ा है. सत्ता पक्ष कह रहा है कि विपक्ष को बरसात से हुए नुकसान की कोई चिंता नहीं. विपक्ष माफिया के खिलाफ है और सरकार इसके खिलाफ एक्शन ले.
14:30 August 21
भोजन अवकाश के बाद प्रदेश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं से उत्पन्न स्थिति पर नियम 130 के तहत चर्चा हो रही है.
13:52 August 21
भोजन अवकाश के बाद कांग्रेस विधायक हर्षवर्धन चौहान प्रदेश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं से उत्पन्न स्थिति पर नियम 130 के तहत प्रस्ताव रखेंगे. भाजपा विधायक नरेंद्र ठाकुर 'हिम केयर' और 'सहारा' योजनाओं पर प्रस्ताव रखेंगे.
13:03 August 21
भोजन अवकाश
13:01 August 21
अगले सेब सीजन में टेलीस्कोपिक एप्पल कार्टन की जगह प्रयोग होंगी यूनिवर्सल कार्टन. नरेंद्र बरागटा के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जवाब में बागवानी मंत्री महेंद्र ठाकुर ने किया ऐलान. टेलीस्कोपिक कार्टन से हो रहा बागवानों को नुकसान. सेब पैकिंग के लिए प्रयुक्त होंगी अगले सीजन में अब यूनिवर्सल कार्टन.
12:27 August 21
विधायक राकेश पठानिया ने सदन में पूछा कि क्या सरकार NGT के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी जिसमें रिवरबेड के 100 मीटर दायरे में स्टोन क्रशर लगाने पर बैन है. जिसके जवाब में उद्योग मंत्री ने कहा कि सरकार ऐसा करने जा रही है.
12:12 August 21
सभी 68 विधानसभाओं में बनेगा हेलिपैड. इस पर विधानसभा अध्यक्ष बिंदल ने मुस्कुराते हुए कहा कि नाहन में भी हेलीपैड नहीं है. इस बीच सुक्खू ने अनुपूरक सवाल के जरिये पूछा कि सवाल हेलीपोर्ट का है हेलीपैड का नहीं. सुक्खू ने कहा, सभी जिला मुख्यालयों में हों हेलीपोर्ट. जिसके जवाब में सीएम ने कहाकि एक होलीपोर्ट पर काफी पैसा खर्च होता है अगर संभावना हुई तो जरूर करेंगे.
12:02 August 21
सदन में सीएम जयराम का बड़ा एलान. संजौली में अक्टूबर महीने में तैयार होगा हेलीपैड. अब तक शिमला में हेलीपैड नहीं था, एकमात्र हेलीपैड अनाडेल सेना के पास था.
11:59 August 21
पूर्व कांग्रेस अध्य़क्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने हेलीपोर्ट निर्माण को लेकर किया सवाल. जिसके जवाब में सीएम ने कहा कि प्रदेश में छह हेलीपोर्ट निर्माण प्रस्तावित. उड़ान योजना के तहत 6 हेलीपोर्ट मंजूर हुए हैं. इनका विवरण है.
1. बनरेड़ू (संजौली-ढली बाई पास), शिमला
2. रामपुर, जिला शिमला
3. झाकड़ी, जिला शिमला
4.कांगनीधार, जिला मंडी
5. बद्दी, जिला सोलन
6. मनाली (सासे), जिला कुल्लू
11:55 August 21
प्रश्नकाल के दौरान बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी ने अपने निर्वाचन हलके में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति पर सवाल किया जिसका जवाब स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने दिया. परमार ने कहा कि बंजार में कुल 19 पद खाली हैं और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर भरा जाएगा.
11:51 August 21
प्रश्नकाल में सीएम जयराम ने रीता धीमान के सवाल का जवाब दिया. इसके अलावा चंबा में सीमेंट प्लांट को लेकर डलहौजी विधायक आशा कुमारी के सवाल का उद्योग मंत्री ने दिया जवाब.
11:33 August 21
सीएम ने कहा कि एसपी 28 अगस्त से 4 अक्टूबर तक हैदराबाद में ट्रेनिंग पर रहेंगे. अब विपक्ष के सारे संदेह दूर होने चाहिए. इसके बाद ऊना मामले पर विपक्ष का गतिरोध टूटा. सीएम के जवाब से विपक्ष संतुष्ट.
11:30 August 21
सीएम अब ऊना मामले में बोल रहे हैं. सीएम ने कहा कि विपक्ष उनकी बात को गलत तरीके से ले रहा है. जब वो इस मसले पर बात करते हैं तो विपक्ष हमेशा सदन के बाहर होता है. सीएम ने कहा कि माफिया के खिलाफ सभी हैं और एक विधायक की गरिमा की भी सभी सम्मान करते हैं. सीएम ने कहा कि ऊना प्रकरण में जांच का जिम्मा सीआईडी को दे दिया है. जांच निष्पक्ष होगी.
11:28 August 21
अग्निहोत्री ने कहा कि सीएम ने ऊना मामले में जांच का एलान किया. हालांकि सरकार ने एसपी को लेकर कोई फैसला नहीं लिया. हमारा मसला तभी हल होगा अगर एसपी को हटाया जाए.
11:19 August 21
हिमाचल विधानसभा मॉनसून सत्र की कार्यवाही
हिमाचल विधानसभा के तीसरे दिन की कार्यवाही 11:00 बजे शुरू. प्रश्नकाल से पहले ही खड़े हुए मुकेश. नेता विपक्ष ने सरकार पर उठाए सवाल. कहा- दो दिन से जब हाउस से चले जाते हैं तो सत्ता पक्ष कहता है कि विपक्ष माफिया के साथ खड़ा है. सत्ता पक्ष कह रहा है कि विपक्ष को बरसात से हुए नुकसान की कोई चिंता नहीं. विपक्ष माफिया के खिलाफ है और सरकार इसके खिलाफ एक्शन ले.
Vidhan sabha Live
Conclusion: