ETV Bharat / state

रामपुर के पशाडा से भेड़पालक की 37 बकरियां चोरी, जांच में जुटी पुलिस

रामपुर के दूरदराज की कूट पंचायत के कालू राम ने झाकड़ी थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि उनकी पशाडा खड्ड के साथ से 37 बकरियां और जवाहर व चुन्नी लाल की एक-एक बकरी चोरी हो गई है. उन्होंने कहा कि वे रात पशाडा खड्ड के किनारे डेरा लगाकर रूके थे.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : May 11, 2019, 10:11 PM IST

रामपुरः शिमला जिला के रामपुर उपमंडल के तहत आने वाले क्षेत्र बरौनी नाला के साथ लगते पशाडा गांव के पास से भेड़पालकों की 37 बकरियां चोरी हुई है. भेड़ पालक कालू राम का कहना है कि चोर उनकी 35 बकरियां चोरी कर ले गए हैं.

concept image
कॉन्सेप्ट इमेज

रामपुर के दूरदराज की कूट पंचायत के कालू राम ने झाकड़ी थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि उनकी पशाडा खड्ड के साथ से 37 बकरियां और जवाहर व चुन्नी लाल की एक-एक बकरी चोरी हो गई है. उन्होंने कहा कि वे रात पशाडा खड्ड के किनारे डेरा लगाकर रूके थे. रात करीब 2 बजे तक वे बैठे रहे, लेकिन उसके बाद वे सो गए, वहीं जब सुबह बकरियों के बच्चे आवाज करने लगे तो देखा कि बकरियां चोरी हो गई है.

पढ़ेंः 1984 सिख दंगों पर सियासत, सतपाल सत्ती ने की राजीव गांधी का भारत रत्न वापस लेने की मांग

भेड़ पालक ने तुरंत स्थानीय पंचायत के प्रधान को इस बारे में अवगत करवाया, इसके बाद पुलिस को सूचना दी. पुलिस टीम घटनास्थल की तरफ तुरंत रवाना हुई और वहां पर बकरियों की छानबीन की जा रही है. भेड़ पालकों ने डीएसपी रामपुर से यह भी मांग की है कि वे रामपुर, करसोग, ननखड़ी, लुहरी और आसपास के अन्य क्षेत्र की मीट मार्केट में जाकर जांच करें.

भेड़ पालकों का कहना है कि उनकी बकरियों के कान में टैग लगे हुए है, जिससे उनका तुरंत पता लगाया जा सकता है. इस बारे में डीएसपी रामपुर अभिमन्यू का कहना है कि उन्हें बकरियां चोरी होने की सूचना मिली है, जिसको लेकर वे स्वयं घटना स्थल पर जाकर जांच करेंगे.

रामपुरः शिमला जिला के रामपुर उपमंडल के तहत आने वाले क्षेत्र बरौनी नाला के साथ लगते पशाडा गांव के पास से भेड़पालकों की 37 बकरियां चोरी हुई है. भेड़ पालक कालू राम का कहना है कि चोर उनकी 35 बकरियां चोरी कर ले गए हैं.

concept image
कॉन्सेप्ट इमेज

रामपुर के दूरदराज की कूट पंचायत के कालू राम ने झाकड़ी थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि उनकी पशाडा खड्ड के साथ से 37 बकरियां और जवाहर व चुन्नी लाल की एक-एक बकरी चोरी हो गई है. उन्होंने कहा कि वे रात पशाडा खड्ड के किनारे डेरा लगाकर रूके थे. रात करीब 2 बजे तक वे बैठे रहे, लेकिन उसके बाद वे सो गए, वहीं जब सुबह बकरियों के बच्चे आवाज करने लगे तो देखा कि बकरियां चोरी हो गई है.

पढ़ेंः 1984 सिख दंगों पर सियासत, सतपाल सत्ती ने की राजीव गांधी का भारत रत्न वापस लेने की मांग

भेड़ पालक ने तुरंत स्थानीय पंचायत के प्रधान को इस बारे में अवगत करवाया, इसके बाद पुलिस को सूचना दी. पुलिस टीम घटनास्थल की तरफ तुरंत रवाना हुई और वहां पर बकरियों की छानबीन की जा रही है. भेड़ पालकों ने डीएसपी रामपुर से यह भी मांग की है कि वे रामपुर, करसोग, ननखड़ी, लुहरी और आसपास के अन्य क्षेत्र की मीट मार्केट में जाकर जांच करें.

भेड़ पालकों का कहना है कि उनकी बकरियों के कान में टैग लगे हुए है, जिससे उनका तुरंत पता लगाया जा सकता है. इस बारे में डीएसपी रामपुर अभिमन्यू का कहना है कि उन्हें बकरियां चोरी होने की सूचना मिली है, जिसको लेकर वे स्वयं घटना स्थल पर जाकर जांच करेंगे.


रामपुर के पशाडा से भेड़पालक की 37 बकरियां  चोरी
रामपुर बुशहर, 11 मई मीनाक्षी 
शिमला जिला के रामपुर उपमंडल के तहत आने वाले क्षेत्र बरौनी नाला के साथ लगते पाशड़ा गांव के पास से से चार भेड़
पालको  की 37 बकरियां चोरी हुई है। भेड़ पालकों का कहना है कि चोर उनकी 35 बकरियां चोरी कर ले गए। रामपुर के दूर दराज पंद्रह बीस की कूट पंचायत के कालू राम ने झाकड़ी थाना में शिकायत दर्ज की है कि उनकी पशाडा खड्ड के साथ से 37 बकरियां ,जवाहर व् चुनी लाल की एक एक बकरी चोरी हो गई। उन्होंने बताया वे रात पाशड़ा खड्ड के किनारे डेरा लगा कर रुके थे।रात दो बजे तक वे बैठे रहे ,लेकिन उस के बाद वे सो गए जब सुबह बकरियों के बच्चे आवाज करने लगे तो देखा की बकरियां चोरी हो गई है।भेड़ पालकों को इस बात की खबर उस समय पता चली जब बकरियों के छोटे मेमने आवज लगा रहे थे। तब पता चला कि इनकी मां चोरी हुई है। तब भेड़ पालक ने तुरंत स्थानीय पंचायत के प्रधान को इस बारे में अवगत करवाया इसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस घटना स्थल की तरफ तुरंत रवाना हुई और वहां पर छानबीन जारी है। भेड़ पालकों ने डीएसपी रामपुर से यह भी मांग की है कि वे रामपुर, करसोग, ननखड़ी, लुहरी, व आसपास के अन्य क्षेत्र की मीट मार्केट में जाकर जांच की जाए। भेड़ पालकों का कहना है कि उनकी उनकी बकरियों के कान में टैग लगे हुए है जिससे उनका तुरंत पता लगाया जा सकता है। भेड़ पालक में कालु राम पूत्र गंगा राम गांव सूरू डाकघर कूट तहसील रामपुर जिला शिमला है। 

इस बारे में डीएसपी रामपुर का कहना है कि उन्हें बकरियां चोरी होने की सूचना मिली है जिसको लेकर वे स्वयं घटना स्थल पर जाकर जांच करेंगे। 


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.