ETV Bharat / state

हिमाचल को मिले 35 विशेषज्ञ डॉक्टर्स, प्रदेश के इन अस्पतालों में हुई तैनाती

प्रदेश के 35 डॉक्टर्स ने अपना पीजी कोर्स पूरा किया है. पीजी कोर्स पूरा करने के बाद सरकार ने प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजिस और अस्पतालों में इन डॉक्टर्स की तैनाती कर दी है.

कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Jun 23, 2019, 9:29 PM IST

शिमला: प्रदेश सरकार ने स्टडी लीव पर गए मेडिकल ऑफिसर्स को तैनाती दे दी है. ये मेडिकल ऑफिसर्स पीजी एसआर कोर्स करने के लिए गए थे. अब इनकी पीजी पूरी हो चुकी है.

पीजी कोर्स पूरा करने के बाद सरकार ने प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजिस और अस्पतालों में इन डॉक्टर्स की तैनाती कर दी है.जानकारी के अनुसार, प्रदेश के 35 डॉक्टर्स ने अपना पीजी कोर्स पूरा किया है.

इन डॉक्टर्स को तैनाती मिलने से जहां अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की कमी पूरी होगी. वहीं, अस्पतालों में डॉक्टर्स की कमी से जूझ रहे मरीजों को भी राहत मिलेगी. बता दें कि इन डॉक्टर्स की तैनाती आईजीएमसी, डीडीयू, टांडा, नाहन और चंबा में हुई है.

शिमला: प्रदेश सरकार ने स्टडी लीव पर गए मेडिकल ऑफिसर्स को तैनाती दे दी है. ये मेडिकल ऑफिसर्स पीजी एसआर कोर्स करने के लिए गए थे. अब इनकी पीजी पूरी हो चुकी है.

पीजी कोर्स पूरा करने के बाद सरकार ने प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजिस और अस्पतालों में इन डॉक्टर्स की तैनाती कर दी है.जानकारी के अनुसार, प्रदेश के 35 डॉक्टर्स ने अपना पीजी कोर्स पूरा किया है.

इन डॉक्टर्स को तैनाती मिलने से जहां अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की कमी पूरी होगी. वहीं, अस्पतालों में डॉक्टर्स की कमी से जूझ रहे मरीजों को भी राहत मिलेगी. बता दें कि इन डॉक्टर्स की तैनाती आईजीएमसी, डीडीयू, टांडा, नाहन और चंबा में हुई है.

35 डॉक्टरों को मिली तैनाती

शिमला।

राज्य सरकार ने स्टडी लीव पर गए मेडिकल अाॅफिसराें काे तैनाती दे दी है। यह मेडिकल अाॅफिसर पीजी, एसअार काेर्स करने के लिए गए थे। अब इनकी पीजी पूरी हाे चुकी है। एेसे में सरकार ने इन्हें तैनाती दी है। इससे अस्पतालाें में स्पैशलिस्ट डाॅक्टराें की कमी पूरी हाेगी। इसमें कई डाॅक्टराें काे अाईजीएमसी शिमला अाैर डीडीयू में भी तैनाती दी गई है। इसमें कुल 35 विशेषज्ञ डाॅक्टर हैं जिन्हें तैनाती दी गई है। जिन डाॅक्टराें काे तैनाती मिली है, उनमें डाॅ. कनिका शर्मा एमडी एनिस्थिसिया डीडीयू शिमला, दलीप शर्मा एमडी मेडिसन डीडीयू शिमला, कपिल माेहन पाल एमडी रेडियाेथैरेपी अाईजीएमसी शिमला, शुभम एमडी रेडियाेलाॅजी अाईजीएमसी शिमला, प्रीतम एमडी मेडिसन चंबा कालेज, सपना देवी एमअाे अाेबीजी डलहाैजी, अंकित शर्मा एमएस सर्जरी साेलन अस्पताल, अविकाश एमएस ईएनटी सीएच ज्वालामुखी, मनीष शर्मा एमडी पैथाेलाॅजी हमीरपुर कालेज, राजकुमार सर्जरी सीएच बैजनाथ, अमित डाेगरा सर्जरी सीएच पालमपुर, बीरेंद्र शर्मा सर्जरी हमीरपुर कालेज, शरत कुमार एमएस अाॅप्थेमाेलाॅजी अारएच कुल्लू, पंकज चाैहान एमएस ईएनटी अारएच कुल्लू, जितेंद्र ठाकुर एमडी एनिस्थिसिया सीएच बैजनाथ, विशाल पराशर सर्जरी जेडएच धर्मशाला, मनाेज कुमार एमएस अार्थाे अारएच ऊना, विपुल परमार एमएस सर्जरी सीएच ठियाेग, पूजा थामी एमडी एनिस्थिसिया डीडीयू शिमला, पुनीत वर्मा एमडी एनिस्थिसिया जेडएच मंडी, दिनेश शर्मा एमडी एनिस्थिसिया सीएच अर्की, कुशाल वर्मा एमडी साइकेट्री अारएच साेलन, अभिमन्यू पटियाल एमडी मेडिसन सीएचसी देहरा, मनुज कुमार एमडी एनिस्थिसिया अारएच बिलासपुर, राजेंद्र कुमार एमडी फिजियाेलाॅजी नाहन मेडिकल कालेज, गुंजन साहनी एमएस अाॅप्थेमाेलाॅजी अारएच साेलन, नवीन शर्मा एमडी बाॅयाेकैमिस्ट्री टांडा मेडिकल कालेज, राजू एमडी पेडियाेट्रिक्स सीएच राेहड़ू, रणवीर वरधान एमडी रेडियाेथैरेपी टांडा मेडिकल कालेज, प्राबल कुमार एमडी डर्मेटाेलाॅजी जेडएच मंडी, संकट वशिष्ट एमडी डर्मेटाेलाॅजी जेडएच धर्मशाला, अाशुताेष शर्मा एमडी पेडियाेट्रिक्स जेडएच धर्मशाला, प्रदीप कुमार जलाेटा एमएस अार्थाेपेडिक्स सीएच पालमपुर, विकास शर्मा रेडियाेलाॅजी सीएच पांवटा साहिब अाैर सीमा रानी माेइक्राेबाॅयाेलाॅजी जेडएच धर्मशाला में तैनाती दी गई है। यह सभी तुरंत उपराेक्त जगहाें पर ड्यूटी ज्वाइन करेंगे। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.