शिमला: हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार 11 दिसंबर को बिलासपुर में दो साल पूरा होने का समारोह आयोजित करने जा रही है. इसको लेकर बीजेपी सुक्खू सरकार पर लगातार निशाना साध रही है. जिस पर अब डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने पलटवार किया है.
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा, "भाजपा को सत्ता से दूर होने का दर्द बर्दाश्त नहीं हो रहा है. इसलिए बीजेपी ने स्पष्ट बहुमत वाली सरकार को गिराने का असफल प्रयास किया था. लेकिन भाजपा की बाजुओं में इतना दम नहीं कि वह कांग्रेस सरकार को गिरा दे".
अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा पहले भी सरकार गिराने का प्रयास किया था, लेकिन उपचुनाव में कांग्रेस के विधायकों की संख्या फिर से 40 हो गई. इसके बाद अगर भाजपा फिर से सरकार को गिराने को दोबारा प्रयास करेगी तो प्रदेश में कांग्रेस के विधायकों की संख्या 40 से बढ़कर 45 हो जाएगी. कांग्रेस सरकार के 2 साल के कार्यक्रम को लेकर भाजपा लोगों के बीच में झूठ फैला रही है.
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने दो साल से कम के कार्यकाल में ही 5 गारंटियों को पूरा कर लिया है. भाजपा इसे पचा नहीं पा रही है. इसलिए भाजपा दो सालों से कांग्रेस सरकार को गिराने की साजिश रच रही है. सरकार को गिराने के षड्यंत्र में विफल रहने के बाद अब भाजपा आर्थिक मोर्चे पर सरकार को नुकसान पहुंचाने का काम कर रही है.
डिप्टी सीएम ने कहा प्रदेश भाजपा के नेता लगातार दिल्ली जाकर हिमाचल को मिलने वाले बजट को रोकने का काम कर रहे हैं. भाजपा नेता हिमाचल के हितों खिलाफ है. लेकिन कांग्रेस सरकार भाजपा के हर हमले से मजबूती सामना करने पर तैयार है.
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने बीजेपी की कथित गुटबाजी पर तंज किया. उन्होंने कहा कि हिमाचल में हिमाचल में बीजेपी (O) और बीजेपी (C) के बीच लड़ाई है. बीजेपी (O) असली पार्टी है, वहीं बीजेपी (C) कांग्रेस से आए नेताओं की पार्टी है. ऐसे में बीजेपी (C) के नेताओं के बयान बीजेपी (O) को पसंद नहीं आ रहे हैं. भाजपा में बड़े स्तर पर गुटबाजी है.
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल के बीच संघर्ष चला है. बीजेपी ने चोर रास्ते से सत्ता हथियाने की कोशिश की और वे इसमें असफल हो गए. बीजेपी का ऑपरेशन लोटस बुरी तरह फेल हुआ है. कांग्रेस सरकार हिमाचल प्रदेश में पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी. बीजेपी को सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभानी चाहिए.
ये भी पढ़ें: 'सीएम इतना भी झूठ न बोलिए कि जनता उठकर चली जाए', सुक्खू की सभा में कुर्सी खाली होने पर राकेश जम्वाल ने ली चुटकी