ऊना: उपमंडल अंब के एक गांव में शर्मनाक घटना पेश आई है. यहां पर गांव के ही एक व्यक्ति ने घर में अकेले पाकर 73 साल की बुजुर्ग महिला से मारपीट के बाद दुष्कर्म किया. महिला को मृत समझ कर आरोपी मौके से फरार हो गया. महिला के होश में आने के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. बुजुर्ग महिला की शिकायत पर पुलिस ने फरार हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया "बीते दिन बुधवार रात को खाना खाने के बाद मैं अपने बरामदे में बैठी थी. इतने में गांव का एक शख्स आया और घर में घुसकर गले से पकड़कर मुझसे मारपीट और दुराचार किया."
मारपीट के दौरान महिला बेहोश हो गई. करीब दो घंटे बाद जब महिला होश में आई तो उसके कपड़े खुले थे और शरीर पर चोट के निशान थे. बुजुर्ग महिला ने जब दरवाजा खोलने का प्रयास किया तो दरवाजा बाहर से बंद था.
गुरुवार सुबह बुजुर्ग महिला की रोने की आवाज सुनकर पड़ोसी आए, जिन्होंने बंद कमरे को खोला. मौके पर पहुंचे उप-प्रधान की मदद से पीड़िता को अंब अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर महिला ने पूरी बात बताई.
बुजुर्ग महिला ने बताया "आरोपी ने मारपीट करने के साथ-साथ गलत काम किया और मेरा मोबाइल छीनकर भाग गया." एसपी ऊना राकेश सिंह ने बताया "पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और बुजुर्ग महिला का मेडिकल करवाया गया है."
ये भी पढ़ें: हिमाचल में एक खच्चर की ढुलाई का सरकारी बिल आया डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक, पुलिस की जांच में हुआ खुलासा