ETV Bharat / state

राजधानी शिमला में जमकर बरसे मेघ, एक घंटे में रिकॉर्ड हुई 35 मिमी बारिश - RAIN IN SHIMLA

शिमला में दोपहर बाद हुई बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी. करीब तीन घंटे हुई बारिश की वजह से सड़क नाले की शक्ल में तब्दील हो गई. इतना ही नहीं दुकानों और घरों में भी बारिश का पानी घुस गया. मौसम विभाग ने प्रदेश में शनिवार को भी बारिश की संभावना जताई है.

35-mm-rain-was-recorded-in-the-capital-shimla-in-an-hour
फोटो.
author img

By

Published : Sep 3, 2021, 9:12 PM IST

शिमला: प्रदेश की राजधानी शिमला में शुक्रवार को अचानक मौसम ने करवट बदली. शिमला में काफी तेज बारिश हुई. जिससे लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया. एक घंटे के भीतर ही शिमला में 35MM बारिश दर्ज की गई है. लोग बारिश से बचने के लिए भागते नजर आए.

शहर में करीब तीन घंटे तक बारिश होती रही. जिससे शहर में नालियों से बाहर सड़कों पर पानी बहता रहा. कुसुम्पटी में दुकानों में पानी घुस गया. नालियां बंद होने से पानी सड़कों पर बहने लगा और दुकानों में भी पानी घुस गया. इसके अलावा शहर में कई हिस्सों में भूस्खलन होने की सूचना भी है.

वीडियो.

पार्षद राकेश शर्मा ने कहा कि नगर निगम की ओर से नालियां बना दी गई थीं, लेकिन लोक निर्माण विभाग द्वारा नालियां सड़क किनारे नहीं बनाई गई है. जिसके चलते सड़क पर पानी आ गया है और दुकानों में भी घुस गया है.

बता दें कि मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के कई जिलों में 6 सितंबर तक बारिश होने की संभावना नहीं जताई है, लेकिन शुक्रवार को हुई बारिश से हिमाचल में मानसून दोबारा से सक्रिय हो गया है. सुबह से ही राजधानी शिमला में बादल छाए हुए थे. अचानक दोपहर में करीब 12:30 बजे के बाद मौसम ने करवट बदल ली और ढाई बजे तक जोरदार बारिश होती रही. जिससे शहर में ही 67 मिलीलीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक शनिवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश के आसार हैं. इसके बाद लगातार 6, 7 और 8 अगस्त तक हिमाचल प्रदेश में मौसम खराब बना रहेगा. वहीं बारिश होने से हिमाचल के प्रमुख नदियों के जलस्तर में भी इजाफा होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें:एंटी स्किड टायर में हिमाचल की मदद से खत्म होगी चीन की दादागिरी, भारतीय सेना को होगा लाभ

शिमला: प्रदेश की राजधानी शिमला में शुक्रवार को अचानक मौसम ने करवट बदली. शिमला में काफी तेज बारिश हुई. जिससे लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया. एक घंटे के भीतर ही शिमला में 35MM बारिश दर्ज की गई है. लोग बारिश से बचने के लिए भागते नजर आए.

शहर में करीब तीन घंटे तक बारिश होती रही. जिससे शहर में नालियों से बाहर सड़कों पर पानी बहता रहा. कुसुम्पटी में दुकानों में पानी घुस गया. नालियां बंद होने से पानी सड़कों पर बहने लगा और दुकानों में भी पानी घुस गया. इसके अलावा शहर में कई हिस्सों में भूस्खलन होने की सूचना भी है.

वीडियो.

पार्षद राकेश शर्मा ने कहा कि नगर निगम की ओर से नालियां बना दी गई थीं, लेकिन लोक निर्माण विभाग द्वारा नालियां सड़क किनारे नहीं बनाई गई है. जिसके चलते सड़क पर पानी आ गया है और दुकानों में भी घुस गया है.

बता दें कि मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के कई जिलों में 6 सितंबर तक बारिश होने की संभावना नहीं जताई है, लेकिन शुक्रवार को हुई बारिश से हिमाचल में मानसून दोबारा से सक्रिय हो गया है. सुबह से ही राजधानी शिमला में बादल छाए हुए थे. अचानक दोपहर में करीब 12:30 बजे के बाद मौसम ने करवट बदल ली और ढाई बजे तक जोरदार बारिश होती रही. जिससे शहर में ही 67 मिलीलीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक शनिवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश के आसार हैं. इसके बाद लगातार 6, 7 और 8 अगस्त तक हिमाचल प्रदेश में मौसम खराब बना रहेगा. वहीं बारिश होने से हिमाचल के प्रमुख नदियों के जलस्तर में भी इजाफा होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें:एंटी स्किड टायर में हिमाचल की मदद से खत्म होगी चीन की दादागिरी, भारतीय सेना को होगा लाभ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.