पिथौरागढ़(उत्तराखंड): घटियाबगड़-लिपुलेख रोड पर हुए एक दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. ये हादसा उस समय हुआ जब जेसीबी मशीन रोड काटने का काम कर रही थी, लेकिन इसी दौरान एक भारी पहाड़ी दरक कर जेसीबी मशीन के ऊपर आ गिरी. जिसके कारण मशीन के साथ 3 लोग गहरी खाई में जा गिरे. जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.
मरने वालों में एक स्थानीय है, जबकि एक व्यक्ति देहरादून का रहने वाला है. तीसरा नेपाल का नागरिक है. शवों को रेस्क्यू कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धारचूला लाया गया है. जहां शवों का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंपा जाएगा.
बता दें कि भारत चीन को जोड़ने वाली लिपुलेख सड़क का निर्माण कार्य बीआरओ द्वारा किया जा रहा है. बीआरओ के द्वारा सड़क काटने का कार्य निजी कंपनी गर्ग एंड गर्ग कंपनी को दिया है.
मृतकों का विवरण
- सोरिंग लीमी रामा, उम्र 25 वर्ष, निवासी, देहरादून.
- भरत भण्डारी, उम्र 29 वर्ष, निवासी, सिमखोला.
- तारा धामी, उम्र 26 वर्ष, निवासी, धुलीगड़ा (नेपाल).
ये भी पढ़ें: हिमाचल में बढ़ने लगा ब्लैक फंगस का खतरा! अब कांगड़ा में दो मामले आए सामने