शिमलाः जिला पुलिस ने रोहड़ू के चिड़गांव में बुजुर्ग महिला हत्या मामले को 24 घंटों के भीतर सुलझा लिया है. रोहड़ू उपमंडल के चिड़गांव में 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हत्या करने वाले तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
ये तीनों आरोपी शिमला से गिरफ्तार हुए हैं. तीनों आरोपी हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के बताए जा रहे हैं. पुलिस शनिवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी. आरोपियों ने बुजुर्ग महिला की हत्या लूटपाट की मंशा से की थी.
शुरुआत में इन आरोपियों को कश्मीर का बताया जा रहा था, लेकिन पकड़े जाने के बाद ये पता चला कि ये सभी हिमाचल निवासी ही हैं.
गौरतलब हो कि रोहड़ू के चिड़गांव में गुरुवार दोपहर एक 75 साल की बुजुर्ग महिला की हत्या हुई थी. मृतक के बेटे के मुताबिक जब वो घर पहुंचा था तो उसकी मां का मृत शरीर घर में था और सारे आभूषण गायब थे.
पुलिस ने शिकायत दर्ज होने के बाद सीसीटीवी कैमरा के जरिए तीनों आरोपियों की पहचान की थी और स्केच तैयार कर तलाश की जा रही थी. अब पुलिस ने शुक्रवा को सभी आरोपियों को शिमला से गिरफ्तार किया है.