ETV Bharat / state

भारत-चीन सीमा पर हिमाचल का वीर सपूत अतर राणा शहीद - shimla hindi news

चौपाल उपमंडल की कुपवीं तहसील का एक वीर सपूत अतर राणा भारतीय सेना में गुरुवार को मातृभूमि की सेवा करते हुए शहीद हो गए है. शहीद अतर राणा पंजाब रेजिमेंट के सेवारत थे और अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन सीमा में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल LAC पर तैनात थे.

26-year-old Atar Rana from Himachal martyred
26-year-old Atar Rana from Himachal martyred
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 3:35 PM IST

Updated : Sep 11, 2020, 6:01 PM IST

चौपाल/शिमला: चौपाल उपमंडल की कुपवीं तहसील के वीर सपूत अतर राणा गुरुवार को मातृभूमि की सेवा करते हुए शहीद हो गए. शहीद अतर राणा पंजाब रेजिमेंट के सेवारत थे और अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन सीमा में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर तैनात थे. वहीं, अभी अधिकारिक रूप से मृत्यु के कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है.

बता दें कि शहीद जवान अतर राणा अपने परिवार में रोजी-रोटी कमाने वाला इकलौता व्यक्ति था. शहीद के परिवार में माता-पिता, 2 बहनें और 3 भाई है. अतर राणा की उम्र 26 साल थी और वह अविवाहित थे. चांदना पंचायत के धार गांव में जन्मे शहीद अत्तर राणा ने वर्ष 2012 में भारतीय सेना ज्वाइन की थी.

पंचायत चांदना प्रधान आत्मा राम लोधटा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शहीद के बड़े भाई दलीप सिंह को सेना मुख्यालय की ओर से फोन पर जवान अतर राणा की शहादत की सूचना दी गई. पंचायत प्रधान ने बताया कि जवान की मौत की खबर सुनते ही पूरे गांव में सन्नाटा छा गया और गांव के सभी लोग इस संकट की घड़ी में शहीद जवान के परिवार के साथ है.

उधर, सैनिक कल्याण बोर्ड के उपनिदेशक कर्नल (रिटायर्ड) एनपी अत्री ने बताया कि भारत-चीन सीमा में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर तैनात 26 वर्षीय जवान के निधन की जानकारी मिली. शनिवार तक पार्थिव देह को हवाई मार्ग के जरिये दिल्ली पहुंचाया जाएगा.

पढ़ें: अन्नदाता के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए मोदी सरकार समर्पित: अनुराग ठाकुर

चौपाल/शिमला: चौपाल उपमंडल की कुपवीं तहसील के वीर सपूत अतर राणा गुरुवार को मातृभूमि की सेवा करते हुए शहीद हो गए. शहीद अतर राणा पंजाब रेजिमेंट के सेवारत थे और अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन सीमा में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर तैनात थे. वहीं, अभी अधिकारिक रूप से मृत्यु के कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है.

बता दें कि शहीद जवान अतर राणा अपने परिवार में रोजी-रोटी कमाने वाला इकलौता व्यक्ति था. शहीद के परिवार में माता-पिता, 2 बहनें और 3 भाई है. अतर राणा की उम्र 26 साल थी और वह अविवाहित थे. चांदना पंचायत के धार गांव में जन्मे शहीद अत्तर राणा ने वर्ष 2012 में भारतीय सेना ज्वाइन की थी.

पंचायत चांदना प्रधान आत्मा राम लोधटा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शहीद के बड़े भाई दलीप सिंह को सेना मुख्यालय की ओर से फोन पर जवान अतर राणा की शहादत की सूचना दी गई. पंचायत प्रधान ने बताया कि जवान की मौत की खबर सुनते ही पूरे गांव में सन्नाटा छा गया और गांव के सभी लोग इस संकट की घड़ी में शहीद जवान के परिवार के साथ है.

उधर, सैनिक कल्याण बोर्ड के उपनिदेशक कर्नल (रिटायर्ड) एनपी अत्री ने बताया कि भारत-चीन सीमा में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर तैनात 26 वर्षीय जवान के निधन की जानकारी मिली. शनिवार तक पार्थिव देह को हवाई मार्ग के जरिये दिल्ली पहुंचाया जाएगा.

पढ़ें: अन्नदाता के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए मोदी सरकार समर्पित: अनुराग ठाकुर

Last Updated : Sep 11, 2020, 6:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.