ETV Bharat / state

क्रेडिट लाइन गारंटी योजना के तहत 230 करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृत: अनुराग ठाकुर

author img

By

Published : Jun 9, 2020, 9:18 PM IST

अनुराग ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार हर जरूरी कदम उठा रही है. क्रेडिट लाइन गारंटी योजना के तहत प्रदेश में अब तक 230 करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृत कर दिए हैं.

anurag thakur
अनुराग ठाकुर

शिमला: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने आत्मनिर्भर पैकेज घोषणा के बाद व्यापार के लिए 100 प्रतिशत आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना के तहत प्रदेश में अब तक 230 करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृत कर दिए हैं. अनुराग ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार हर जरूरी कदम उठा रही है.

इस आपदा से देशवासियों को राहत पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार सभी राज्यों के साथ समन्वय बना कर हर जरूरतमंद को हर सम्भव सहायता पहुंचा रही है, ऐसे समय में पूरी दुनिया इस अभूतपूर्व संकट से जूझ रही है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि किसी भी राज्य को आपात स्थिति से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने एडवांस में 11000 करोड़ रुपये एसडीआरएफ फंड के लिए जारी कर दिए हैं.

केंद्र सरकार की ओर से राज्यों को 92000 करोड़ रुपए अब तक दिए जा चुके हैं. आत्मनिर्भर भारत पैकेज बनाते समय विभिन्न सेक्टर के प्रतिनिधियों के साथ व्यापक चर्चा की थी और उसी के अनुरूप नीतियां बनाई गई थी. अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना संकट काल में भी समाज के कमजोर वर्गों को लगातार मदद मिल रही हैं.

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के माध्यम से महिलाओं, गरीब वरिष्ठ लोगों और किसानों को मुफ्त में अनाज के साथ नकद सहायता मिल रही है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत करीब 42 करोड़ गरीबों को डिजिटल भुगतान प्रणाली की मदद से 53,248 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जा चुकी है.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत सरकार कोरोना से निपटने के लिए सभी जरूरी व प्रभावी कदम उठा रही है. यह समय पूरी एकजुटता के साथ इस आपदा से निपटने व अपनी राष्ट्रीय एकता को दिखाने का है. इस समय हमें पूरे संयम और दृढ़ संकल्प के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से सुझाए सभी उपायों का पालन करने की आवश्यकता है. सतर्कता से ही कोरोना के संक्रमण की रोकथाम संभव है. उन्होंने कहा कि हम स्वयं संक्रमित होने से बचेंगे और दूसरों को भी संक्रमित होने से बचाएंगे

शिमला: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने आत्मनिर्भर पैकेज घोषणा के बाद व्यापार के लिए 100 प्रतिशत आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना के तहत प्रदेश में अब तक 230 करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृत कर दिए हैं. अनुराग ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार हर जरूरी कदम उठा रही है.

इस आपदा से देशवासियों को राहत पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार सभी राज्यों के साथ समन्वय बना कर हर जरूरतमंद को हर सम्भव सहायता पहुंचा रही है, ऐसे समय में पूरी दुनिया इस अभूतपूर्व संकट से जूझ रही है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि किसी भी राज्य को आपात स्थिति से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने एडवांस में 11000 करोड़ रुपये एसडीआरएफ फंड के लिए जारी कर दिए हैं.

केंद्र सरकार की ओर से राज्यों को 92000 करोड़ रुपए अब तक दिए जा चुके हैं. आत्मनिर्भर भारत पैकेज बनाते समय विभिन्न सेक्टर के प्रतिनिधियों के साथ व्यापक चर्चा की थी और उसी के अनुरूप नीतियां बनाई गई थी. अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना संकट काल में भी समाज के कमजोर वर्गों को लगातार मदद मिल रही हैं.

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के माध्यम से महिलाओं, गरीब वरिष्ठ लोगों और किसानों को मुफ्त में अनाज के साथ नकद सहायता मिल रही है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत करीब 42 करोड़ गरीबों को डिजिटल भुगतान प्रणाली की मदद से 53,248 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जा चुकी है.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत सरकार कोरोना से निपटने के लिए सभी जरूरी व प्रभावी कदम उठा रही है. यह समय पूरी एकजुटता के साथ इस आपदा से निपटने व अपनी राष्ट्रीय एकता को दिखाने का है. इस समय हमें पूरे संयम और दृढ़ संकल्प के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से सुझाए सभी उपायों का पालन करने की आवश्यकता है. सतर्कता से ही कोरोना के संक्रमण की रोकथाम संभव है. उन्होंने कहा कि हम स्वयं संक्रमित होने से बचेंगे और दूसरों को भी संक्रमित होने से बचाएंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.