शिमला: राजधानी शिमला में अब कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा रहा है. शुक्रवार को शिमला से 24 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमितों में संजोली से 28 साल की युवती, माल रोड से 34 साल के एक शख्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
जानकारी के अनुसार बीसीएस से एक 34 साल का व्यक्ति, केएनएच के गायनी वार्ड में भर्ती 55 साल की महिला, 3-4 दिन पहले कैंसर अस्पताल में दाखिल मरीज की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. आईजीएमसी के यूरोलॉजी विभाग में एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गईं हैं. शहर के सभी वार्डों में अब कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता जा रहा है.
आपको बता दें कि हर दिन वार्डों में 3 से 4 कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आ रहे है. शहर में प्रतिदन बढ़ते मामलों से लोगों में डर का माहौल है. शुक्रवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों से कोरोना के 318 नए संक्रमित मामले सामने आए थे. हिमाचल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 8784 पहुंच गया है. वहीं, 5824 लोगों ने कोरोना को मात देकर ठीक हो गए हैं. 15 मरीजों का सफल इलाज होने के बाद वह प्रदेश से बाहर चले गए हैं.
पढ़ें: कोरोना से जंग: विधायकों के वेतन में 30 प्रतिशत की होगी कटौती