ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री के मुताबिक नए साल 2023 में शनि अपना घर छोड़कर स्वगृही घर या मित्रों के घर में रहकर, उन राशि वालों को मालामाल करेंगे. ज्योतिषाचार्य की मानें तो शनि 17 जनवरी 2023 को रात 8:02 पर अपने घर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे, जो 26 महीने मतलब 29 मार्च 2025 तक इस राशि में विराजमान रहेंगे. कुंभ राशि में बैठकर चार राशि वालों को चौतरफा लाभ ही लाभ देंगे, जिसमें मेष राशि, वृष राशि, धनु राशि और कुंभ राशि की बल्ले बल्ले होने वाली है, क्योंकि इन राशि वालों पर शनि की सुख समृद्धि की दृष्टि पड़ने से उत्तम समय रहेगा. सफलताएं ही सफलताएं मिलेंगी.
मेष राशि: नए साल में शनि के राशि परिवर्तन से मेष राशि वाले जातकों को बहुत फायदा मिलने वाला है लाभ ही लाभ है, मेष राशि में शनि ग्यारहवें भाव से अपनी दृष्टि डाल रहा है, जिससे इस राशि के विद्यार्थियों का करियर उत्तम रहेगा, अधिक से अधिक सफल होंगे, धन, नौकरी, जायदाद का उत्तम सुख इस राशि के जातकों को मिलेगा. राजनीति के क्षेत्र में जो लोग सक्रिय हैं, ऐसे लोग और आगे बढ़ेंगे, मतलब सफलता ही सफलता मिलेगी, उत्तम पद मिलेगा, नौकरी पेशा वालों को पदोन्नति मिलने के योग बन रहे हैं, व्यापारी भाइयों के लिए आमदनी के नए स्रोत खुलेंगे, इस राशि के ऐसे जातक जो व्यापार में हैं उन्हें भी शनि के इस राशि परिवर्तन से नए साल में लाभ ही लाभ होंगे.
वृष राशि: शनि के राशि परिवर्तन से जिन चार राशियों की किस्मत बदल रही है उसमें वृष राशि भी शामिल है, वृष राशि में शनि दशम भाव से देखेंगे, इस राशि वालों के लिए सभी दरवाजे खुले रहेंगे, कोई भी कार्य प्रारंभ करेंगे पूर्ण होगा, घर, वाहन जायदाद मिलने का योग बनेगा, 2022 के रुके हुए काम इस नए साल में पूर्ण होंगे, कोई भी लंबी बीमारी नहीं होगी और सफलताएं मिलने के योग हैं.
धनु राशि: शनि के राशि परिवर्तन का फायदा धनु राशि वाले जातकों को भी मिलता नज़र आ रहा है, धनु राशि में शनि तीसरे भाव से जातकों को देखेंगे, ऐसे जातक धन से पूर्ण सुखी होंगे, शरीर स्वस्थ रहेगा, मानसिक तनाव नहीं रहेगा, घर में मांगलिक कार्य होंगे, पारिवारिक सुख मिलेगा, अधूरे काम बनेंगे, कुल मिलाकर इस राशि के जातकों के लिए भी शनि नए साल में बहुत फलदाई साबित होने वाले हैं और इन्हें भी धन-धान्य से भर देंगे. चौतरफा लाभ होता इस राशि में भी नज़र आ रहा है.
कुंभ राशि: नए साल में शनि जिन चार राशियों को चौतरफा लाभ दे रहा है, उसमें कुंभ राशि भी शामिल है, कुंभ राशि शनि का घर है, और अपने घर में बैठकर शनि अपने ही राशि वालों को चौतरफा लाभ देंगे. विद्यार्थियों को नौकरी मिलने के योग हैं, विद्यार्थी अपनी तैयारी तेज़ कर दें, पुराने रोगों से छुटकारा मिलेगा, व्यवसाय में पूर्ण लाभ मिलेगा, जो लोहा पत्थर सोना चांदी का व्यापार करते हैं उनको लाभ ही लाभ मिलेगा, किसान भाइयों के लिए अच्छी खबर है. अनाज की पैदाइश अच्छी होगी और मालामाल होंगे. नए साल में कुम्भ राशि के जातकों की भी किस्मत शनि के राशि परिवर्तन बदलने वाली है.
ये भी पढे़ं: विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में नव वर्ष मेले का आगाज