शिमला: राजधानी के समीप शोघी में एक बड़ा हादसा सामने आया है. पोल्ट्री फार्म साफ कर रहे दो युवकों की करंट लगने से मौत हो गई है.
औद्योगिक क्षेत्र शोघी में गोयल फूड वल्र्ड फैक्टरी के समीप पानी के टैंक में दो मजदूरों के शव बरामद हुए हैं. पानी के टैंक में मजदूरों के शव को पानी में तैरता देख क्षेत्र में सनसनी फैल गई. जिन मजदूरों के शव पानी के टैंक में मिले हैं उनकी पहचान गाजियाबाद निवासी रविन्द्र (32) प्रवीण (26) के तौर पर की गई है. ये दोनों गोयल फूड वर्लड में काम करते थे. अंदेशा है कि इन दोनों की मौत बिजली का करंट लगने से हुई है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा.
पुलिस के अनुसार शनिवार को करीब दोपहर 12 बजे तक जब ये दोनों दिखाई नहीं दिए, तो उन्हें ढूंढने के लिए लड़कों को भेजा गया. इसी बीच फैक्टरी के समीप जब उन्हें पानी के टैंक में देखा तो दोनों के शव पानी में तैर रहे थे. इसकी सूचना तुरंत शोघी चेकपोस्ट के अधिकारियों को दी गई. उन्होंने दोनों को पानी से निकाल कर जांच के लिए सीएचसी शोघी भेजा. सीएचसी में डॉ. जेपी ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
डीएसपी हैडक्वाटर प्रमोद शुक्ला का कहना है कि मौत के वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिर्पोट आने के बाद ही लग पाएगा. पुलिस जांच में जुटी है.