सोलन/रामपुर: प्रदेश पुलिस लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है. नशा व्यापारियों की धरपकड़ की मुहिम में रोजाना तस्करों को नशे की खेप के साथ गिरफ्तार किया जा रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार सुबह साढ़े चार बजे के करीब कुमारसैन पुलिस को बड़ी सफलता मिली. वहीं, बद्दी की एसआईयू टीम ने बरोटीवाला में नाके के दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार किया.
गुरुवार सुबह साढ़े चार बजे के करीब कुमारसेन पुलिस ने गश्त के दौरान नारकंडा के पास गाड़ी नंबर एचपी 06ए 5291 को चेकिंग के लिए रोका. इस दौरान रामपुर निवासी वीरेंद्र सिंह उम्र 39 साल से चिट्टा बरामद किया गया. जानकारी देते हुए डीएसपी रामपुर अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि गश्त के दौरान युवक से 1.7 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया. उन्होंने कहा कि युवक से मामले में पुछताछ की जा रही है और आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
बरोटीवाला में SIU की टीम ने धरा तस्कर
वहीं, बद्दी पुलिस की एसआईयू टीम ने बरोटीवाला के पास नाके के दौरान शक के आधार पर एक युवक की तलाशी ली. चेकिंग करने पर युवक से 2.32 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया. पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम राकेश कुमार निवासी बरोटीवाला तहसील बद्दी बताया है.
पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मामले की आगामी कार्रवाई के लिए बरोटीवाला थाना को सौंप दिया है. मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी बद्दी एनके शर्मा ने बताया कि युवक पर एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है.