ETV Bharat / state

हत्या या आत्महत्या! महिल की मौत मामले ने पकड़ा तूल, पति और ससुर गिरफ्तार

ठियोग के कुमखर गांव में महिला की मौत मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. ससुराल पक्ष पर महिला को परेशान करने के आरोपों के बाद देहा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों की गिरफ्तार किया है.

woman suicide case
कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : May 9, 2020, 4:01 PM IST

शिमला: उपमंडल ठियोग के कुमखर गांव में महिला की मौत मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. ससुराल पक्ष पर महिला को परेशान करने के आरोपों के बाद देहा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों की गिरफ्तार किया है.

गौरतलब है बीते सोमवार को कुमखर गांव की 35 वर्षीय महिला संगीता ने जहर खा लिया. महिला ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया. मृतका के भाई अंकुश ने ससुराल पक्ष पर संगीता को परेशान करने की शिकायत देहा थाना में दर्ज करवाई है.

अंकुश का कहना है कि संगीता अपने पति, सास और ससुर की वजह से काफी समय से परेशान थी, लेकिन वो किसी से इस बारे में बात नहीं कर रही थी. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संगीता के ससुर और पति को गिरफ्तार कर लिया है.

डीएसपी कुलविन्दर सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया. अभी तक संगीता की सास को गिरफ्तार नहीं किया गया है. संगीता के भाईयों ने जिला के एसपी ओमापति जम्वाल से मुलाकात कर मामले को जल्द से जल्द सुलझाने व संगीता की सास को गिरफ्तार करने की मांग की है.

शिमला: उपमंडल ठियोग के कुमखर गांव में महिला की मौत मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. ससुराल पक्ष पर महिला को परेशान करने के आरोपों के बाद देहा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों की गिरफ्तार किया है.

गौरतलब है बीते सोमवार को कुमखर गांव की 35 वर्षीय महिला संगीता ने जहर खा लिया. महिला ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया. मृतका के भाई अंकुश ने ससुराल पक्ष पर संगीता को परेशान करने की शिकायत देहा थाना में दर्ज करवाई है.

अंकुश का कहना है कि संगीता अपने पति, सास और ससुर की वजह से काफी समय से परेशान थी, लेकिन वो किसी से इस बारे में बात नहीं कर रही थी. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संगीता के ससुर और पति को गिरफ्तार कर लिया है.

डीएसपी कुलविन्दर सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया. अभी तक संगीता की सास को गिरफ्तार नहीं किया गया है. संगीता के भाईयों ने जिला के एसपी ओमापति जम्वाल से मुलाकात कर मामले को जल्द से जल्द सुलझाने व संगीता की सास को गिरफ्तार करने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.