शिमला: प्रदेश में बीते दो दिन से लगातार बारिश होने के कारण जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है. गुरुवार को प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश हुई, जिससे सड़कें अवरुद्ध हो गई. प्रदेश में बारिश के कारण एक एनएच सहित 179 सड़कें बंद पड़ी हुई हैं. जानकारी के मुताबिक सबसे ज्यादा सड़कें मंडी जोन में 129,कांगड़ा जोन में 37,शिमला और हमीरपुर जोन में 6-6 सड़कें बंद पड़ी हुई है.
सड़कों को बहाल करने के लिए 227 जेसीबी सहित अन्य मशीनरी लगाई गई है. लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जगह-जगह हुए भूस्खलन से विभाग को 6896.53 लाख का नुकसान हुआ है. आगामी दिनों में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है. ऐसे में भूस्खलन होने की सम्भावना भी जताई गई है. गुरुवार को राजधानी सहित प्रदेश के कई हिस्सों में दिन भर बारिश हुई जिससे तापमान में भी कमी आई.
3 अगस्त तक रहेगा मौसम खराब
डीसी शिमला अमित कश्यप ने बताया कि मौसम विभाग ने आगामी चार दिन तक भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. जिसको देखते हुए लोगों को नदी नालों के आसपास न जाने की सलाह दी गई है. इसके साथ ही लोगों को ऊपरी क्षेत्रों में नहीं जाने को कहा गया है. अमित कश्यप ने बताया कि बारिश के चलते भूस्खलन होने का खतरा हो सकता है. ऐसे में वाहन चालक सड़क किनारे पर गाड़ी ना चलाएं.
अमित कश्यप ने कहा कि भारी बारिश होने से यदि सड़क बंद होती है तो उन्हें तुरंत बहाल किया जाएगा. इसके लिए प्रशासन ने जिले में 76 जेसीबी तैनात की गई हैं. बता दें कि मौसम विभाग की ओर से 3 अगस्त तक मौसम खराब बने रहने की चेतावनी जारी की है.
ये भी पढ़ें : हिमाचल कैबिनेट: सीवरेज शुल्क घटाने को मंजूरी, राज्य खाद्य आयोग का होगा गठन