ETV Bharat / state

हिमाचल में एक दिन में 59 लोगों की कोरोना से मौत, 1309 मामले आए सामने 4059 संक्रमित हुए स्वस्थ

रविवार को हिमाचल में एक दिन में 59 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. प्रदेश में आज कोरोना के 1,309 नए मामले सामने आए हैं जबकि 4,059 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं.

corona cases in himachal pradesh
हिमाचल में कोरोना के मामले.
author img

By

Published : May 23, 2021, 10:25 PM IST

Updated : May 24, 2021, 9:12 PM IST

शिमला: हिमाचल में रविवार को एक दिन में 59 लोगों की मौत हुई है. रविवार को कोरोना के 1,309 नए मामले सामने आए हैं जबकि 4,059 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अभी एक्टिव केस 25,979 है.

1,309 नए मामले आने के साथ ही प्रदेश में अभी तक 1,79,034 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 1,50,278 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. ऐसे में सरकार और प्रशासन का कहना है कि संक्रमण और मौत का बढ़ता आंकड़ा लोगों की लापरवाही का सबब है. अगर लोगों ने लापरवाही बरतना बंद नहीं किया हालात और भी बेकाबू हो सकते हैं.

4,059 संक्रमित हुए स्वस्थ्य

1,309 नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 1 लाख 79 हजार 034 पर जा पहुंचा है. रविवार को 4,059 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 2,752 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. प्रदेश में 1 लाख 50 हजार 278 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं. वहीं, 11 मरीज अभी इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.

कुल 18,06,900 लोगों के कोरोना टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 18,29,865 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 16,48,850 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 1,981 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

आज किस जिले में कितने मामले और कितने स्वस्थ हुए

जिलामामलेस्वस्थ
बिलासपुर51352
चंबा80235
हमीरपुर122346
कांगड़ा2161,152
किन्नौर0629
कुल्लू2680
लाहौल और स्पीति0712
मंडी144487
शिमला204222
सिरमौर133379
सोलन245418
उना75347
कुल1,3094,059

बता दें कि रविवार को सोलन जिले में कोरोना के सबसे अधिक 245 नए मामले सामने आए हैं, जबकि सबसे कम 6 मामले किन्नौर जिले में सामने आए हैं. कांगड़ा जिले में सबसे अधिक 1,393 लोग स्वस्थ हुए हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बढ़ने लगा ब्लैक फंगस का खतरा! अब कांगड़ा में दो मामले आए सामने

शिमला: हिमाचल में रविवार को एक दिन में 59 लोगों की मौत हुई है. रविवार को कोरोना के 1,309 नए मामले सामने आए हैं जबकि 4,059 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अभी एक्टिव केस 25,979 है.

1,309 नए मामले आने के साथ ही प्रदेश में अभी तक 1,79,034 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 1,50,278 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. ऐसे में सरकार और प्रशासन का कहना है कि संक्रमण और मौत का बढ़ता आंकड़ा लोगों की लापरवाही का सबब है. अगर लोगों ने लापरवाही बरतना बंद नहीं किया हालात और भी बेकाबू हो सकते हैं.

4,059 संक्रमित हुए स्वस्थ्य

1,309 नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 1 लाख 79 हजार 034 पर जा पहुंचा है. रविवार को 4,059 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 2,752 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. प्रदेश में 1 लाख 50 हजार 278 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं. वहीं, 11 मरीज अभी इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.

कुल 18,06,900 लोगों के कोरोना टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 18,29,865 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 16,48,850 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 1,981 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

आज किस जिले में कितने मामले और कितने स्वस्थ हुए

जिलामामलेस्वस्थ
बिलासपुर51352
चंबा80235
हमीरपुर122346
कांगड़ा2161,152
किन्नौर0629
कुल्लू2680
लाहौल और स्पीति0712
मंडी144487
शिमला204222
सिरमौर133379
सोलन245418
उना75347
कुल1,3094,059

बता दें कि रविवार को सोलन जिले में कोरोना के सबसे अधिक 245 नए मामले सामने आए हैं, जबकि सबसे कम 6 मामले किन्नौर जिले में सामने आए हैं. कांगड़ा जिले में सबसे अधिक 1,393 लोग स्वस्थ हुए हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बढ़ने लगा ब्लैक फंगस का खतरा! अब कांगड़ा में दो मामले आए सामने

Last Updated : May 24, 2021, 9:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.