ETV Bharat / state

IGMC के ट्रामा वार्ड में दाखिल युवक निकला कोरोना संक्रमित, जिला में 13 नए मामले - कोरोना पॉजिटिव मामले

शनिवार को शिमला में कोरोना के 13 नए मामले सामने आए. इनमें में से नौ कोरोना मामले कल के पेंडिंग सैंपल में से आए हैं. जबकि शनिवार को सिर्फ चार कोरोना केस दर्ज किए गए हैं. फिलहाल शिमला में 66 कोरोना मरीजों का इलाज जारी है और अब तक कुल 230 कोरोना केस शिमला में सामने आ चुके हैं.

cororna
cororna
author img

By

Published : Aug 15, 2020, 10:04 PM IST

शिमला: जिला में शनिवार को 13 और लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं. जिनमें पहला मामला आईजीएमसी के ट्रामा वार्ड का है. यहां एक युवक दो दिन पहले छोटा शिमला में स्कूटी पर गिरने के बाद उपचाराधीन था, लेकिन दो दिन के बाद शनिवार को युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

जिसके बाद अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में हड़कंप मच गया. युवक के साथ स्कूटी पर एक और व्यक्ति भी सवार था, जिसका इलाज अभी चल रहा है. प्रशासन ने युवक को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट करने और उसके बाद सेनिटाइज करने तक वार्ड सील कर दिया था.

शिमला में दूसरा मामला मतियाना क्षेत्र का है, जहां पर एक सेब व्यापारी कोरोना पॉजिटिव आया है. संक्रमित व्यापारी को क्वारंटाइन किया गया था. तीसरा मामला रामपुर के खनेरी अस्पताल की ओपीडी का है, यह 35 साल का व्यक्ति हाल ही में परवाणू से लौटा था.

इसके अलावा चार मामले कुमारसैन के हैं, जिनमें तीन लोग किन्नौर से पॉजिटिव आए व्यक्ति के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं. जबकि चौथा व्यक्ति बैंगलोर से लौटा है और पॉजिटिव पाया गया है. यह चारों होम क्वारंटाइन में थे.

आठवां मामला मिल्ट्री हॉस्पिटल का है, जहां पर एक जवान पॉजिटिव आया है. नौवां मामला नेरवा के 22 साल के एक युवक का है, जो दिल्ली से लौटा था. यह सभी नौ कोरोना मामले कल के पेंडिंग सैंपल में से सामने आए हैं.

जबकि चार मामले आज के सैंपल में से पॉजिटिव पाए गए हैं. यह चार कोरोना मामले रोहड़ू क्षेत्र के हैं, जहां बीते दिनों कुछ मजदूर पॉजिटिव पाए गए थे. उन्हीं के संपर्क में आने से कुछ और मजदूर पॉजिटिव पाए गए हैं.

गौरतलब है कि दो दिन पहले अस्पताल में मेडिसिन वार्ड में एक युवक पॉजिटिव आने से हड़कमप मच गया था और वार्ड को सील कर दिया था. यही नहीं वार्ड में दाखिल 40 मरीज और उनके तीमारदारों को अलग वार्ड में क्वारंटाइन कर दिया है. फिलहाल शिमला में 66 कोरोना मरीजों का इलाज जारी है और अब तक कुल 230 कोरोना केस शिमला में सामने आ चुके हैं.

पढ़ें: सोलन में कोरोना के 25 नए मामले, चार पुलिस जवान भी संक्रमित

शिमला: जिला में शनिवार को 13 और लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं. जिनमें पहला मामला आईजीएमसी के ट्रामा वार्ड का है. यहां एक युवक दो दिन पहले छोटा शिमला में स्कूटी पर गिरने के बाद उपचाराधीन था, लेकिन दो दिन के बाद शनिवार को युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

जिसके बाद अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में हड़कंप मच गया. युवक के साथ स्कूटी पर एक और व्यक्ति भी सवार था, जिसका इलाज अभी चल रहा है. प्रशासन ने युवक को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट करने और उसके बाद सेनिटाइज करने तक वार्ड सील कर दिया था.

शिमला में दूसरा मामला मतियाना क्षेत्र का है, जहां पर एक सेब व्यापारी कोरोना पॉजिटिव आया है. संक्रमित व्यापारी को क्वारंटाइन किया गया था. तीसरा मामला रामपुर के खनेरी अस्पताल की ओपीडी का है, यह 35 साल का व्यक्ति हाल ही में परवाणू से लौटा था.

इसके अलावा चार मामले कुमारसैन के हैं, जिनमें तीन लोग किन्नौर से पॉजिटिव आए व्यक्ति के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं. जबकि चौथा व्यक्ति बैंगलोर से लौटा है और पॉजिटिव पाया गया है. यह चारों होम क्वारंटाइन में थे.

आठवां मामला मिल्ट्री हॉस्पिटल का है, जहां पर एक जवान पॉजिटिव आया है. नौवां मामला नेरवा के 22 साल के एक युवक का है, जो दिल्ली से लौटा था. यह सभी नौ कोरोना मामले कल के पेंडिंग सैंपल में से सामने आए हैं.

जबकि चार मामले आज के सैंपल में से पॉजिटिव पाए गए हैं. यह चार कोरोना मामले रोहड़ू क्षेत्र के हैं, जहां बीते दिनों कुछ मजदूर पॉजिटिव पाए गए थे. उन्हीं के संपर्क में आने से कुछ और मजदूर पॉजिटिव पाए गए हैं.

गौरतलब है कि दो दिन पहले अस्पताल में मेडिसिन वार्ड में एक युवक पॉजिटिव आने से हड़कमप मच गया था और वार्ड को सील कर दिया था. यही नहीं वार्ड में दाखिल 40 मरीज और उनके तीमारदारों को अलग वार्ड में क्वारंटाइन कर दिया है. फिलहाल शिमला में 66 कोरोना मरीजों का इलाज जारी है और अब तक कुल 230 कोरोना केस शिमला में सामने आ चुके हैं.

पढ़ें: सोलन में कोरोना के 25 नए मामले, चार पुलिस जवान भी संक्रमित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.