शिमला: राजधानी शिमला में अब लोगों को पानी के लिए तरसना नहीं पड़ेगा. शहर में जल्द ही लोगों को पूरा दिन पानी मिलेगा. इंजनघर वार्ड में 12 घंटे पानी की सप्लाई शुरू हो गई है. इससे पहले लोगों को दो घंटे ही पानी मिल रहा था और गर्मियों में लोगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ता था, लेकिन अब शहर में इस बार पानी की कमी नहीं होगी.
जल प्रबंधन निगम ने इंजनघर वार्ड में 553 घरों में 12 घंटे पानी की सप्लाई शुरू कर दी है. हालांकि इसके लिए जल निगम ने अतिरिक्त पाइप लाइन नहीं बिछाई है बल्कि जो पानी की लीकेज हो रही थी उसे ही दुरुस्त किया गया है. यही नहीं जल्द ही अन्य वार्डों में भी पानी की किल्लत न हो इसके लिए जल प्रबंधन निगम जल्द कवायद शुरू करने जा रहा है.
वहीं, 12 घंटे पानी की सप्लाई मिलने से इंजनघर वार्ड के लोग भी काफी खुश हैं. लोगों का कहना है कि हर साल पानी की कमी से जूझना पड़ता था. दिन में दो घंटे पानी आता था और गर्मियों में तो दो दिन बाद पानी की सप्लाई आ रही थी, लेकिन अब हर रोज 12 घण्टे पानी की सप्लाई आ रही है.
वहीं, स्थानीय पार्षद आरती चौहान ने कहा कि शहर में हर साल पानी की कमी रहती थी. लोगों को जरूरत के हिसाब से भी पानी नहीं मिल रहा था, लेकिन 24 घंटे पानी की योजना के तहत इंजनघर वार्ड में ट्रायल के तौर पर 12 घंटे पानी दिया जा रहा है. इससे लोगों को काफी राहत मिली है.
जल निगम के एजीएम विजय गुप्ता ने कहा कि 24 घंटे योजना के तहत इंजनघर वार्ड में 12 घंटे पानी की सप्लाई दी जा रही है. इसके तहत 553 घरों में पूरा दिन पानी दिया जा रहा है और जल्द ही अन्य वार्डो में भी पानी 12 घंटे दिया जाएगा और पूरे शहर में 24 घंटे पानी की सप्लाई पर भी कार्य किया जा रहा है.
बता दें कि शिमला में हर साल पानी की कमी से लोगों को दो चार होना पड़ता है. खास कर गर्मियों में पानी की कमी होती है. दो साल पहले पानी का संकट छाया रहा और कई हिस्सों में दस दिन बाद पानी लोगों को नसीब हो रहा था, लेकिन अब लोगों को पानी की कमी से नहीं जूझना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें- विनोद दुआ की याचिका पर हुई सुनवाई, SC ने हिमाचल सरकार से मांगी स्टेटस रिपोर्ट