शिमला: आईजीएसमी शिमला में कोरोना से 11 दिन के बच्चे की मौत होने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार बच्चे की शनिवार शाम को कोरोना रिपोर्ट पॉजटिव आई थी. वहीं, आईजीएमसी में बच्चे का इलाज किया जा रहा था, लेकिन रविवार देर शाम 11 दिन के बच्चे की मौत हो गई.
बता दें कि शिमला जिले में रविवार को 5 अन्य लोगों की मौत कोरोना से हुई. जिसमें पहला मामला 65 साल के नाहन सिरमौर की महिला का है. जिसे 1 जून को आईजीएमसी अस्पताल में लाया गया था. दूसरा मामला 50 साल के घुमारवीं बिलासपुर के मरीज का है, जबकि तीसरा मामला 57 साल के नोहराधार सिरमौर के व्यक्ति का है.
चौथा मामला 36 साल के ठियोग संधू के व्यक्ति का है, जिसे 6 जून को आईजीएमसी में लाया गया था. जिसकी रविवार सुबह मौत हो गई. पांचवां मामला 70 साल की सरकाघाट मंडी की महिला का है. मरीज 26 मई से आईजीएमसी में एडमिट थी, जिसकी रविवार को मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- मोरी चोटी फतह करने वाली बलजीत बोलीं: प्रदेश के हर गांव में छिपा है टैलेंट, सरकार बढ़ाए मदद का हाथ