शिमला: जिला के ऐतिहासिक रिज मैदान में शारदीय नवरात्रों के उपलक्ष्य पर जिला प्रशासन ने बाल विकास आयोग के सहयोग से इस बार एक अनोखी पहल की है. नवरात्रों के पावन अवसर पर रिज मैदान में 108 कन्याओं का पूजन किया गया. यह कन्याएं विषेश पूजन के लिए शिमला के आंगनबाड़ी केंद्रों से रिज मैदान में लाई गई थी.
इस पूजन में "बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ" संदेश के साथ डीसी शिमला की मौजूदगी में मंत्रों के उच्चारण सहित कन्या पूजन किया गया. कन्याओं ने भी पेंटिंग के माध्यम से "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" पर बल दिया.
डीसी शिमला अमित कश्यप ने कहा कि जिला प्रशासन शिमला ने पहली बार इस तरह का पहला प्रयास किया है. इस प्रयास के तहत नवरात्र के शुभ अवसर पर कन्याओं का पूजन किया गया और बेटियों के महत्व पर बल दिया गया.
उन्होंने कहा कि इस आयोजन को करने का एक उद्देश्य प्रदेश में बेटियों के लिंगानुपात को बढ़ाना भी है. उन्होंने कहा कि देश भर में "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" कार्यक्रम के तहत शिमला जिला को अच्छे काम के लिए सराहा गया है.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर पुलिस की नई पहल, स्कूली छात्रों के साथ मिलकर यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक
उन्होंने कहा कि बेटियों को उचित सम्मान दिलाना के लिए प्रदेश में कई कार्यक्रम करवाए जा रहे है और आने वाले समय में प्रशासन इस तरह के कार्यक्रमों को जारी रखेगा.