शिमला/चंडीगढ़: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर और उत्तराखंड के रुड़की से चंडीगढ़ में 100 किलो से ज्यादा मांस हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस में लाया जा रहा था. इसकी सूचना मिली तो चंडीगढ़ पुलिस ने एचआरटीसी की बस को ट्रिब्यून चौक पर रुकवा लिया. बस में दो लोग इस मांस को लेकर आ रहे थे. सेक्टर 31 थाना पुलिस ने दोनों व्यक्तियों से इस मांस के बारे में जानकारी हासिल की. उन्होंने बताया कि बाकायदा उनके पास इस मांस का बिल है. (100 kg meat found in hrtc bus)
भैंस का मांस प्रतीत हुआ: प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह मांस भैंस का था और सेक्टर 25 एवं मनीमाजरा में ले जाया जा रहा था. इसे सहारनपुर एवं रुड़की से लाया गया था. वहीं, पता चला है कि इतनी बड़ी मात्रा में मांस को बस में इस प्रकार लेकर नहीं आया जा सकता. इसका वजन 100 किलो से ज्यादा है. थाना पुलिस का कहना है कि वह इस सारे मामले की जांच कर रहे हैं.
वहीं, मामले में बस के कंडक्टर से भी पूछताछ की गई है. बस को पुलिस ने कब्जे में लेकर पूछताछ की. बरामद मांस को जांच के लिए भी भेजा जाएगा. हिमाचल पथ परिवहन निगम की यह बस नालागढ़ जा रही थी. पुलिस ने बस को कब्जे में लिया हुआ है और बस के ड्राइवर और कंडक्टर को भी थाने में ही पूछताछ के लिए रोका गया है.
ये भी पढ़ें- जोगिंदर नगर में खाई में गिरी कार, सेना के जवान ने गाड़ी से कूदकर बचाई जान