सरकाघाट/मंडीः हिमाचल युवा कांग्रेस के नवनिर्वाचित कार्यकारी अध्यक्ष यदुपति ठाकुर का गृह क्षेत्र सरकाघाट आगमन पर ढोल नगाड़ों के साथ ज़ोरदार स्वागत किया गया. वह सबसे पहले सरकाघाट की सीमा बनोहा के पास पहुंचे जहां से वह प्लासी, बलद्वाड़ा, भांबला, पौंटा, फतेहपुर और नबाही में समर्थकों का आभार जताने के लिए पैदल चलते हुए सभी से मिले. कार्यकारी अध्यक्ष यदुपति ठाकुर ने सरकाघाट शहर में रोड शो निकाला. इस मौके पर समर्थकों और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के ने यदुपति ठाकुर के समर्थन में जोरदार नारेबाजी की.
जल शक्ति मंत्री ने छीना सरकाघाट का हक
सरकाघाट में युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष यदुपति ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर तीखे प्रहार किए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंडी जिला से संबंध रखने के बावजूद भी सरकाघाट और मंडी के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं. सरकाघाट क्षेत्र की पूरी तरह से अनदेखी हो रही है. कार्यकारी अध्यक्ष यदुपति ठाकुर ने जल शक्ति मंत्री पर आरोप लगाए कि उन्होंने सरकाघाट का हक छीना है.
मांगकर नहीं छीनकर लेंगे हकः यदुपति ठाकुर
उन्होंने इसके लिए स्थानीय विधायक को दोषी बताया है. यदुपति ठाकुर कहा कि अगर वह चाहते तो जलशक्ति मंत्री सरकाघाट के हक को धर्मपुर नहीं ले जाते. उन्होंने कहा कि अब सरकाघाट की जनता अपना हक मांगेगी नहीं बल्कि अपना हक छीनकर लेगी. आने वाले दिनों में प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और स्थानीय मंत्री महेंद्र सिंह का घेराव किया जाएगा. साथ ही उन्हें काले झंडे दिखाकर सरकाघाट और पूरे जिला मंडी के हक का हिसाब मांगा जाएगा.
ये भी पढ़ें- कुल्लू: 3.48 लाख लोगों तक पहुंचा हिम सुरक्षा अभियान, मंत्री ने सैंपलिंग के कार्य को बताया संतोषजनक