जोगिंद्रनगरः मंडी पुलिस की स्पेशल टीम ने नशे के काले कारोबार पर शिकंजा कसा है. द्रंग हल्के की चोहार घाटी में झंटीगरी के पास पालमपुर के एक युवक से 205 ग्राम चरस बरामद की है. आरोपी की पहचान राकेश कुमार (27) निवासी पाधार, तहसील पालमपुर, जिला कांगड़ा के रूप में हुई है.
शक के आधार पर युवक की तलाशी
जानकारी के अनुसार पुलिस की स्पेशल टीम ने घटासनी-बरोट सड़क मार्ग पर झंटीगरी के पास नाका लगाया हुआ था. इस दौरान बरोट की ओर से पैदल आ रहा युवक पुलिस को देखकर घबरा गया. शक के आधार पर जब पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो, उसके पास से 205 ग्राम चरस मिला. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है.
डीएसपी लोकेंद्र नेगी ने की पुष्टि
टीम में मुख्य आरक्षी अश्वनी शर्मा, अजय बरवाल समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे. डीएसपी लोकेंद्र नेगी ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि युवक को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
ये भी पढ़ें- कौन जीतेगा 2022 का 'सेमीफाइनल'! MC चुनाव के लिए थमा चुनाव प्रचार, अब जनता करेगी फैसला