सुंदरनगर/मंडीः हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है और लगातार मामलों में इजाफा होता जा रहा है. ताजा मामले में बल्ह पुलिस ने एक युवक और महिला को चिट्टे व अफीम के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. वहीं, पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
शिकायत के आधार पर की कार्रवाई
जानकारी के अनुसार बल्ह पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि नेरचौक क्षेत्र में एक युवक किराए के क्वार्टर में चिट्टा और अफीम बेचने का कारोबार करता है. वहीं, जब पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर क्वार्टर में दबिश दी तो वहां पर युवक और एक महिला के कब्जे से 8.73 ग्राम चिट्टा और 27.77 ग्राम अफीम बरामद की गई. वहीं पुलिस ने युवक और महिला को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
29 वर्षीय युवक नेरचौक क्षेत्र और 34 वर्षीय महिला भंगरोटू क्षेत्र से ताल्लुक रखती है. बताया जा रहा है की युवक और महिला पीछे लंबे समय से नशे के कारोबार में संलिप्त थे जिसकी पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थी उसी के आधार पर पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.
मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी अनिल पटियाल ने बताया कि 29 वर्षीय युवक और 34 वर्षीय महिला को नेरचौक में एक किराए के क्वार्टर में चिट्टा और अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ेंः पंचतत्व में विलीन हुए मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा, नम आंखों से दी गई विदा