धर्मपुर/मंडीः राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराड़ी सज्योपिपलू में एसएमसी की बैठक अध्यक्षा उर्मिला देवी की अध्यक्षता में हुई. इसमें पिछले दो वर्षों का लेखा-जोखा रखा और पाठशाला की गतिविधियों के बारे में भी विस्तृत चर्चा हुई. एसएमसी के सभी सदस्यों ने सबसे पहले पाठशाला में बच्चों की बढ़ी संख्या का पूरा श्रेय पाठशाला के प्रधानाचार्य भोलादत कश्यप को दिया.
पाठशाला में जेईई-नीट की मुफ्त कोचिंग
एसएमसी बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों के लिए पाठशाला का समय सुबह 9 बजे से सायं 4 बजे तक किया गया है. बच्चों को पाठशाला में ही जेईई व नीट की मुफ्त कोचिंग दी जा रही है. पाठशाला में बास्केटबॉल की फील्ड का निर्माण सवा तेरह लाख की लागत से ओएनजीसी देहरादून के सौजन्य से हुआ है. पाठशाला में भवन निर्माण व अन्य कार्य निरंतर जारी है.
पाठशाला में 120 से 250 पर पंहुची संख्या
स्कूल में बच्चों की संख्या 120 से बढ़कर 250 हुई है. लॉकडाउन के दौरान बच्चों की ऑनलाइन कक्षाएं लगाई गई और इसकी निगरानी स्वयं प्रधानाचार्य ने की. बच्चों के अभिभावकों से पूरी फीडबैक लेते रहे. पाठशाला के लिए जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेन्द्र सिंह से 40 लाख रूपये भी स्वीकृत करवाये हैं. पाठशाला में सवा तेरह लाख की लागत से बनी बास्केबॉल फिल्ड ओएनजीसी देहरादून के सौजन्य से फिल्ड बनाया गया है.
ये भी पढ़ें: आज भी यहां 'लकड़ी की तिजोरी' में अनाज रखते हैं लोग, सालों साल नहीं होता खराब