मंडी: जिला में टैक्सी ड्राइवर्स को कोरोना से बचाव के टिप्स देने के लिए कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी. ये कार्यशालाएं अगले तीन दिनों में जिला के सभी उपमंडलों में लगेंगी. उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि इन कार्यशालाओं में टैक्सी ड्राइवर्स को ये समझाया जाएगा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए उन्हें क्या क्या सावधानियां बरतनी हैं. साथ ही किस प्रकार से एहतियात रखनी है.
डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि वाहन चालकों को काम करते हुए कोरोना से बचाव के बारे में सभी सुरक्षा उपायों की जानकारी होनी चाहिए, ताकि वे स्वयं सुरक्षित रहें व उनके परिवारों की भी सुरक्षा हो सके. उन्हें मास्क, सेनिटाइजर के प्रयोग व अन्य बचाव के उपायों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी. उन्हें अपनी सुरक्षा को लेकर पूरी तरह प्रशिक्षित किया जाएगा.
इसके बाद जो भी टैक्सी ड्राइवर कार्य के लिए बाहर जाएंगे उन्हें वापिस आने पर क्वारंटाइन रखने की आवश्यकता नहीं होगी. उपायुक्त ने कहा कि पहले भी इस तरह की कार्यशालाएं आवश्यक सेवाओं में लगे वाहन चालकों के लिए आयोजित की गई थी. उन सभी को इन कार्यशालाओं में फिर से कवर किया जाएगा. इसके अलावा आवश्यक सेवाओं में तैनात जो वाहन चालक ड्यूटी के कारण जिला से बाहर होंगे उन्हें अगले सप्ताह प्रशिक्षण दिया जाएगा.