करसोग: हिमाचल प्रदेश के करसोग में लापता 21 वर्षीय महिला (Woman missing in karsog) का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. दरअसल, करसोग में एक महिला लापता होने का मामला सामने आया है. वही पति ने करसोग थाना में अपनी पत्नी के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार महिला अपने पति के साथ मायके में ही रहती थी.
अकेला कमाने वाला व्यक्ति है तेजराम: गुमशुदगी की रिपोर्ट में बताया गया है कि वह करसोग स्थित भंडारणु में पत्नी भूमिका व डेढ़ साल की बच्ची के साथ काफी समय से ससुराल रह रहा है. तेजराम घर में अकेला कमाने वाला व्यक्ति है और मजदूरी से परिवार का गुजर बसर करता है. इसी तरह 8 मई को भी तेजराम काम के सिलसिले घर से बाहर गया था और रात को काम से लौटने के बाद खाना खाकर सो गया, लेकिन अगली सुबह जब तेजराम की नींद खुली तो पत्नी घर पर कहीं नजर नहीं आई. जिसके बाद पत्नी को आसपास हर जगह ढूंढने का प्रयास किया गया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला.
एक 21 वर्षीय महिला के मायके से लापता होने का मामला सामने आया है. जिसके बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. :- गीतांजलि ठाकुर, डीएसपी
डेढ़ साल की बच्ची मां के बिना परेशान: घर पर डेढ़ साल की मासूम मां के बिना काफी परेशान है. ऐसे में तेजराम में थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है और पुलिस से जल्द पत्नी को तलाश करने का आग्रह किया है. वहीं तेजराम ने मासूम की खातिर पत्नी से भी घर वापस लौटने गुहार लगाई है. डीएसपी गीतांजलि ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर: सुषमा पिछले 16 दिनों से घर से लापता, मायके पक्ष ने पति और देवर पर लगाए मारपीट के आरोप