मंडी: जिला मंडी के रिवालसर क्षेत्र के तहत आने वाली सरध्वार पंचायत की एक महिला पर जंगली सूअरों के झुंड ने जानलेवा हमला कर दिया. घटना में महिला बुरी तरह से घायल हो गई. महिला को गंभीर अवस्था में जोनल अस्पताल मंडी पहुंचाया गया, जहां महिला जिंदगी और मौत से जूझ रही है.
जानकारी के अनुसार 45 वर्षीय महिला देर शाम अपनी गौशाला में बंधे पशुओं को घास डालने निकली थी. तभी अचानक जंगली सूअरों के झुंड ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गई है. महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग व परिजन मौके पर पहुंचे, जिन्हें देखकर सूअर जंगल की ओर भाग गए.
इसके बाद घायल महिला को आनन-फानन में जोनल अस्पताल मंडी पहुंचाया गया, जहां पर महिला का इलाज चल रहा है. बता दें कि शनिवार देर शाम घायल महिला की ससुर की भी मौत हो गई थी. मौत के बाद महिला के ससुर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
वहीं, पंचायत प्रधान दतराम सहित गांव के लोगों ने जिला प्रशासन से प्रभावित परिवार को वित्तीय सहायता देने की मांग की है. पंचायत प्रधान ने बताया कि उक्त परिवार आईआरडीपी से ताल्लुक रखता है.
ये भी पढ़ें: इस दिन तक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में खुले रहेंगे दाखिले, 2 सितंबर से शुरू होगी काउंसलिंग
ये भी पढ़ें: सुंदरनगर में आबकारी विभाग की कार्रवाई, प्रेशर कुकर व्यापारी से वसूला 13 हजार का जुर्माना
ये भी पढ़ें: QR code स्कैन करवाकर हो रही ठगी, बल्ह थाना में दर्ज हुए दो मामले