ETV Bharat / state

जंगली मशरूम खाने से 32 वर्षीय महिला की मौत, 3 बेटियां आईजीएमसी में उपचाराधीन - करसोग में जंगली मशरूम

करसोग में जंगली मशरूम खाने से एक महिला की मौत हो गई. शनिवार को पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिजनों के सपुर्द किया गया है. मृतक महिला की मौत की खबर सुनकर क्षेत्र शोक में डूब गया है.

Woman died in karsog after eating poisonous mushroom
फोटो
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 9:15 PM IST

करसोग: जिला मंडी के पूनी गांव में जंगली मशरूम खाने से एक महिला की मौत हो गई. वहीं, मृतक महिला की तीन बेटियां अभी आईजीएमसी में उपचाराधीन है. पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों के सपुर्द कर दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक उपमंडल के पूनी गांव की 32 वर्षीय पुष्पलता पत्नी आशाराम 30 अगस्त को साथ लगते जंगल गई थी, जहां से वह बरसात के दिनों में उगने वाले जंगली मशरूम सब्जी के लिए लाई. इस दौरान उसका पति घर से बाहर था. पुष्पलता ने अपनी तीन बेटियों सहित रात को जंगली मशरूम की सब्जी खाई, लेकिन इसके कुछ समय बाद ही सभी की तबीयत बिगड़ने लगी. जिस पर अगले दिन 31 अगस्त को पुष्पलता ने पूनी में स्थित डिस्पेंसरी से दवा ली, लेकिन किसी की तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ.

इसके बाद 1 सितंबर को मां अपनी तीन बेटियों सहित करसोग के सिविल अस्पताल में उपचार के इलाज के लिए लाया गया. जहां स्वास्थ्य में कोई सुधार न होने पर 3 सितंबर को उन्हें उपचार के आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया. यहां मां सहित तीनों बेटियों को उपचार के लिए भर्ती किया गया. इसी बीच 4 सितंबर रात को पुष्पलता की तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई और उसने दम तोड़ दिया.

शनिवार को पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिजनों के सपुर्द किया गया है. वहीं, पुष्पलता की तीनों बेटियां अंजलि 14 साल, दीपा 11 साल व नव्या 8 साल आईजीएमसी में उपचाराधीन है. पुष्पलता की मौत की खबर सुनकर क्षेत्र शोक में डूब गया है.

ये भी पढ़ें: पैराग्लाइडर रोशन ठाकुर को PM मोदी के मनाली आने का बेसब्री से इंतजार, ये है वजह

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.