ETV Bharat / state

हिमाचल की हल्दी इंग्लैंड में बढ़ाएगी रसोई का जायका, सीएम सुक्खू से यूके की डिप्टी हाई कमिश्नर ने की मुलाकात - CM SUKHU IN CHANDIGARH

यूके की डिप्टी हाई कमिश्नर ने चंडीगढ़ में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात की. डिटेल में पढ़ें खबर...

हल्दी
हल्दी (कॉन्सेप्ट इमेज)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 17, 2025, 8:15 PM IST

शिमला: ब्रिटिश डिप्टी हाई कमीशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात की. इस दौरान यूके-हिमाचल के संबंधों को मजबूत करने को लेकर चर्चा की गई. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व यूके की कैरोलिन रौवेट और यूके सरकार के राजनीतिक, प्रेस और परियोजना सलाहकार राजेन्द्र एस. नागरोटी ने किया. उन्होंने मुख्यमंत्री को यूके और हिमाचल के बीच चल रही संभावित साझेदारियों के बारे में जानकारी दी.

इस बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कृषि प्रौद्योगिकी (एग्री टेक), ग्रीन हाइड्रोजन, इलेक्ट्रिक वाहन, पर्यटन, डेयरी उद्योग, खाद्य प्रसंस्करण, डेटा भंडारण और जल संसाधन प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में साझेदारी पर गहरी रुचि दिखाई. उन्होंने इस क्षेत्र में यूके की विशेषता का लाभ उठाकर पारस्परिक विकास और प्रगति को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया.

व्यापारिक रिश्ते होंगे मजबूत

मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को यूके प्रतिनिधिमंडल के साथ आगामी बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए ताकि प्रस्तावित परियोजनाएं प्रभावी ढंग से क्रियान्वित की जा सके. इस बैठक के दौरान हिमाचल से यूके को हल्दी निर्यात को लेकर विशेष चर्चा हुई, जिस पर मुख्यमंत्री ने गहरी रुचि दिखाई और इस व्यापारिक अवसर को सुलभ बनाने पर बल दिया.

कैरोलिन रौवेट ने हिमाचल और यूके के निवेशों के बारे में बताया. बैठक के दौरान कुल्लू में एक कृषि उद्योग और राज्य में भारतीय संचालित स्कॉटिश डिस्टलरी की स्थापना के बारे में चर्चा की गई. मुख्यमंत्री ने कहा "यह बैठक यूके-हिमाचल के संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में महत्त्वपूर्ण कदम है, जिससे विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग और आदान-प्रदान के नए अवसर सृजित होंगे."

ये भी पढ़ें: सीएम सुक्खू से पहले दिल्ली में विक्रमादित्य सिंह ने प्रियंका वाड्रा से की मुलाकात, जानें क्या हुई चर्चा?

शिमला: ब्रिटिश डिप्टी हाई कमीशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात की. इस दौरान यूके-हिमाचल के संबंधों को मजबूत करने को लेकर चर्चा की गई. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व यूके की कैरोलिन रौवेट और यूके सरकार के राजनीतिक, प्रेस और परियोजना सलाहकार राजेन्द्र एस. नागरोटी ने किया. उन्होंने मुख्यमंत्री को यूके और हिमाचल के बीच चल रही संभावित साझेदारियों के बारे में जानकारी दी.

इस बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कृषि प्रौद्योगिकी (एग्री टेक), ग्रीन हाइड्रोजन, इलेक्ट्रिक वाहन, पर्यटन, डेयरी उद्योग, खाद्य प्रसंस्करण, डेटा भंडारण और जल संसाधन प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में साझेदारी पर गहरी रुचि दिखाई. उन्होंने इस क्षेत्र में यूके की विशेषता का लाभ उठाकर पारस्परिक विकास और प्रगति को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया.

व्यापारिक रिश्ते होंगे मजबूत

मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को यूके प्रतिनिधिमंडल के साथ आगामी बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए ताकि प्रस्तावित परियोजनाएं प्रभावी ढंग से क्रियान्वित की जा सके. इस बैठक के दौरान हिमाचल से यूके को हल्दी निर्यात को लेकर विशेष चर्चा हुई, जिस पर मुख्यमंत्री ने गहरी रुचि दिखाई और इस व्यापारिक अवसर को सुलभ बनाने पर बल दिया.

कैरोलिन रौवेट ने हिमाचल और यूके के निवेशों के बारे में बताया. बैठक के दौरान कुल्लू में एक कृषि उद्योग और राज्य में भारतीय संचालित स्कॉटिश डिस्टलरी की स्थापना के बारे में चर्चा की गई. मुख्यमंत्री ने कहा "यह बैठक यूके-हिमाचल के संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में महत्त्वपूर्ण कदम है, जिससे विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग और आदान-प्रदान के नए अवसर सृजित होंगे."

ये भी पढ़ें: सीएम सुक्खू से पहले दिल्ली में विक्रमादित्य सिंह ने प्रियंका वाड्रा से की मुलाकात, जानें क्या हुई चर्चा?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.