मंडी/गोहर: मंडी जिले के गोहर उपमंडल की चैलचौक पंचायत में एक महिला का शव मिला है. बताया जा रहा है कि महिला मानसिक तौर पर बीमार रहती थी. पुलिस ने शव को बरामद कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक मृतक महिला की पहचान 60 वर्षीय शुक्रि देवी पत्नी खेमू गांव गदयाहड़ा (कोहलू) के रूप में हुई है. (Woman body found in Sundernagar )
स्थानीय निवासी बलदेव सोनी ने बताया कि वह वीरवार सुबह अपने घर के बाहर झाड़ू लगा रहे थे. उसी दौरान उनकी नजर घर से नीचे की ओर पड़ी तो देखा एक अज्ञात महिला नीचे गिरी हुई है.इसकी सूचना चैलचौक प्रधान को दी गई. यह घटना दो घरों के बीच में बनी एक खाई में गिरने से हुई. बताया जा रहा है कि महिला शुक्रि देवी मानसिक रूप से बीमार रहती थी व चैलचौक बाजार के आसपास रोज नजर आती थी.
शुक्रि देवी के पति खेमू का देहांत कुछ साल पहले हो चुका है. शुक्रि देवी का एक बेटा है. वह भी मानसिक रूप से बीमार रहता है. घटना की सुचना मिलते ही गोहर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी और महिला की मौत कैसे हुई इसकी छानबीन की जा रही है.
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. इसके बाद महिला का शव परिजनों को सौंपा जाएगा.मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और मामले में जांच की जा रही है. मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही किया जाएगा. (Woman body found in Chailchowk Panchayat)
ये भी पढ़ें : परवाणू में 15 हजार रिश्वत लेते धरा आयकर अधिकारी, CBI की शिमला टीम ने की कार्रवाई